Xiaomi को Redmi K20 Pro की पहली सेल में हुआ बड़ा लाभ, एक घंटे में बिके 2 लाख मोबाइल यूनिट्स, जानें डिटेल्स

Xiaomi को Redmi K20 Pro की पहली सेल में हुआ बड़ा लाभ, एक घंटे में बिके 2 लाख मोबाइल यूनिट्स, जानें डिटेल्स
X
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने बीते सप्ताह K सीरीज़ के तहत Redmi K20 Pro को चीन में लॉन्च किया था। शाओमी ने नए स्मार्टफोन रेडमी के20 प्रो में कई सारे खास फीचर्स दिए हैं, जो कि इस फोन को अन्य स्मार्टफोन्स से बहुत अलग और खास बनाती है।

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने बीते सप्ताह K सीरीज़ के तहत Redmi K20 Pro को चीन में लॉन्च किया था। शाओमी ने नए स्मार्टफोन रेडमी के20 प्रो में कई सारे खास फीचर्स दिए हैं, जो कि इस फोन को अन्य स्मार्टफोन्स से बहुत अलग और खास बनाती है।

वहीं, कंपनी ने रेडमी के 20 प्रो को चीन में बीते सप्ताह सेल के लिए पेश किया था, जिसमें शाओमी को बहुत लाभ हुआ था।

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने सेल के आकंड़ो को सार्वजनिक करते हुए जानकारी दी है, जिसमें कंपनी ने रेडमी के 20 प्रो की पहले सेल में 2 लाख तक यूनिट्स को सेल किया है। शाओमी ने रेडमी के20 प्रो के 2 लाख यूनिट्स सिर्फ 1 घंटे और 45 मिनट में सेल कर दिए थे।

शाओमी ने रेडमी के 20 प्रो में दमदार स्नैपड्रैगन 855 एसओसी प्रोसेसर दिया है और इसमें 6 जीबी रैम + 8 जीबी रैम भी दी है। इसके अलावा रेडमी के 20 प्रो एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है। तो चलिए जानते हैं रेडमी के 20 प्रो की कीमत और फीचर्स....

रेडमी के 20 प्रो की कीमत

1. कंपनी ने रेडमी के 20 प्रो के 6 जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 2,499 चीनी युआन यानि करीब 25,200 रुपए रखी है।

2. शाओमी ने रेडमी के 20 प्रो के 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 2,599 चीनी युआन यानि करीब 26,200 रुपए रखी है।

3. कंपनी ने इस फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 2,799 चीनी युआन यानि 28,200 रुपए रखी है।

4. शाओमी ने इसकी 8 जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 2,999 चीनी युआन यानि करीब 30,200 रुपए रकी है।

रेडमी के 20 प्रो के फीचर्स

1. शाओमी ने रेडमी के20 प्रो में 6.39 इंच का एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080*22340 पिक्सल है। साथ ही कंपनी ने इस फोन के डिस्प्ले के साथ डीमिंग सपॉर्ट और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।

2. कंपनी ने इस फोन में ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैड्रैगन 855 एसओसी प्रोसेसर दिया है, जो कि 2.85 गीगाहर्ट्ज स्पीड से लैस है।

3. कंपनी ने रेडमी के20 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लैंस के साथ 8 मेगापिक्सल सेंसर शामिल है। वहीं, कंपनी ने इस फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया है।

4. कंपनी ने कनेक्टिविटी के लिहाज से 4 जी डुअल सिम वोल्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं।

5. कंपनी ने इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी है, जो कि 27 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story