अब आप भी घर बैठे आसानी से बनवा सकते है Pan Card, जानें आसान स्टेप्स

पैन कार्ड एक खास कार्ड है, जिसके जरिए लोग आसानी से टैक्स का भुगतान करते हैं। वहीं, पैन कार्ड को स्थायी खाता संख्या यानि परमानेंट अकाउंट नंबर भी कहा जाता है। पैन कार्ड धारक पैन कार्ड के माध्यम से अकाउंट खोलने, पैसा जमा और निकालना साथ ही टैक्स भरने जैसे काम करते हैं।
जब भी लोग सही तरीके से राशि का लेनदेन करते हैं, तो उन्हें पैन कार्ड की जानकारी देनी जरूरी है। ऐसे में अगर आपके पास भी पैन कार्ड नहीं है। तो हम आपके लिए ऐसी जानकारी लेकर आए है, जिसकी मदद से आप आसानी से घर बैठे ही पैन कार्ड बनवा सकते हैं। चलिए जानते है पैन कार्ड बनवाने का पूरा प्रोसेस....
पैन कार्ड बनवाने से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि अगर आप पैन कार्ड ई-केवाईसी के जरिए बनवाते है, तो इसके लिए आपको 101 रुपए का भुगतान करना होगा। दूसरी तरफ अगर आप पोस्ट के जरिए पैन कार्ड के लिए डॉक्युमेंट्स भेजने के लिए 107 रुपए का शुल्क देना होगा।
ऐसे करें पैन कार्ड के लिए अप्लाई
1. अगर आप भी घर बैठे पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए इस लिंक https://www.utiitsl.com/UTIITSL_SITE/pan/index.html पर जाना होगा।
2. इतना करने के बाद आपको ओपन हुए लिंक में एज एन इंडियन सिटीजन को स्लेक्ट करने के बाद अप्लाई फॉर न्यू पैन कार्ड का ऑप्शन चुनना होगा।
3. इसके बाद आपको फॉर्म 49ए में सारी जानकारी भरनी होगी और सबमिट करना होगा।
4. फॉर्म भारने के बाद आपको अपने डॉक्युमेंट्स को अटैच करके पेमेंट करनी होगी।
अब हम आपको दो लिंक देने जा रहे है, जिसमें आप आसानी से जान सकेंगे कि आपको पैन कार्ड के लिए कौन से डॉक्युमेंट्स देने होंगे। इसके लिए आपको यहां क्लिक करना होगा। https://www.utiitsl.com/UTIITSL_SITE/forms/DocumentsForPAN.pdf
अगर आपको पैन कार्ड की फीस के भुगतान की जानकारी नहीं है, तो आप इस लिंक https://www.utiitsl.com/UTIITSL_SITE/forms/UTIITSL - PAN Application Fees w_e_f_ 16th Jun 2018.pdf पर जाकर भी जानाकारी जुटा सकते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS