अब आप भी 50,000 तक सस्ते में खरीद सकते हैं Ford Ecosport, ऐसे उठाएं इस डील का लाभ

अब आप भी 50,000 तक सस्ते में खरीद सकते हैं Ford Ecosport, ऐसे उठाएं इस डील का लाभ
X
कार निर्माता कंपनी Ford भारत समेत दुनिया में अपनी कारों के लिए जाना जाता है। वहीं, फोर्ड की सबसे लोकप्रिय कार Ford Ecosport भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में अपना दबदबा बना रखा है।

कार निर्माता कंपनी Ford भारत समेत दुनिया में अपनी कारों के लिए जाना जाता है। वहीं, फोर्ड की सबसे लोकप्रिय कार Ford Ecosport भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में अपना दबदबा बना रखा है और साथ ही मारुति समेत टाटा की कार्स को कड़ी चुनौती भी दी है।

वहीं, हुंडई ने भी एसयूवी सेगमेंट में वेन्यू एसयूवी को लॉन्च किया है, जिसको देखते हुए कंपनी ने इकोस्पोर्ट की कीमत कम की है। फॉर्ड ने इकोस्पोर्ट की कीमत में 45 से लेकर 50 हजार तक की कमी की है। यह भी जानकारी मिल रही है कि आने वाले समय में फॉर्ड इकोस्पोर्ट के नए वेरियंट लॉन्च कर सकती है।

रिपोर्ट के अनुसार, फोर्ड ने टाइटैनियम प्लस वेरियंट की कीमत में 50 हजार रुपए की कटौती की है। कंपनी ने फॉर्ड इकोस्पोर्ट में क्रूज कंट्रोल, लेदर सीट और सिंक 3 इंफोटेंटमेंट सिस्टम नहीं दिया है।

वहीं, अनुमान लगाया जा रहा है कि फोर्ड इकोस्पोर्ट की कीमत कम होने के बाद यह कार ग्राहकों का ध्यान खींच सकेगी। लेकिन फोर्ड इस वेरियंट में 9.0 इंच फ्लाईऑडियो का इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ सनरूफ देगी।

कार निर्माता कंपनी फोर्ड ने इकोस्पोर्ट के इंजन समेत ट्रांसमिशन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। कंपनी इकोस्पोर्ट में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है, जो कि मैनुअल और ऑटोमेटिक वेरियंट के साथ मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने इस कार में 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया है। यह इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही मिलेगा।

आपको बता दें कि कार निर्माता कंपनी फोर्ड ने इकोस्पोर्ट के टाइटैनियम वेरियंट में कई फीचर्स नहीं दिए है, जिसमें सनग्लास होल्डर्स के साथ रियर पैसेंजर के लिए आर्मरेस्ट शामिल है। वहीं, इस वेरियंट में फोर्ड ने पेट्रोल और डीजल इंजन दिया है। इसके अलावा कंपनी ने इस वेरियंट में मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story