अब आप बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के भी बनवा सकते हैं नया AADHAAR Card, जानें कैसे

आज के समय में आधार कार्ड हर एक व्यक्ति के पास होना जरूरी है और यह कार्ड जरूरी दस्तावेज़ों मे से एक है। अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है, तो आपको सरकारी काम करने से मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।
कई बार ऐसा होता है कि आधार कार्ड कहीं गुम हो जाता है, तो लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। आधार कार्ड गुम हो जाने के बाद अगर आप नया कार्ड बनवाते है, तो इसके लिए आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है।
लेकिन अगर आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर याद नहीं है या फिर फोन नंबर बंद हो जाता है, तो लोगों के लिए नया आधार कार्ड बनवाना बहुत मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे है, जिससे आप आसानी से बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के भी नया आधार कार्ड बनावा सकते हैं। चलिए जानते है पूरा प्रोसेस.......
ऐसे बनवा सकते है नया आधार कार्ड
1. सबसे पहले लोगों को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यूआईडीएआई की अधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाना होगा।
2. अब लोगों को वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद Get Aadhaar वाले ऑप्शन पर जाना होगा।
3. इसके बाद लोगों को आधार रीप्रिंट ऑप्शन में दिए गए Order Aadhaar Reprint (Pilot Basis) पर टैप करना होगा।
4. इतना करने के बाद लोगों को आधार नंबर, सिक्योरिटी कोड के साथ रिक्वेस्ट ओटीपी पर टैप करना होगा।
5. ओटीपी हासिल करने के लिए लोगों को अपना नॉन रजिस्टर्ड नंबर एंटर करना होगा और इसके बाद ओटीपी हासिल करने के लिए बटन पर टैप करना होगा।
6. जैसे ही लोग ओटीपी एंटर करेंगे, तो आधार का प्रिव्यू दिखेगा। इस प्रिव्यू में लोगों को जन्म की तारीख और पता जैसी जानकारी दिखाई देगी।
7. अब लोगों को पेमेंट ऑप्शन पर टैप करना होगा, जिसमें वे 50 रुपए का भुगतान क्रेडिट, डेबिट या यूपीआई के जरिए कर सकते है।
आपको बता दें कि इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद लोगों के पास उनका नया आधार कार्ड उनके पते पर पहुंच जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS