हर माह सिर्फ 1650 रुपये का निवेश करने पर बन जाएंगे करोड़पति, जानिए कैसे

कमाना शुरू करने के साथ ही ज्यादातर लोगों की इच्छा जल्द से जल्द करोड़पति (Crorepati) बनने की होती है, लेकिन कुछ लोगों को इसका जरिया नहीं मिल पाता। कुछ लोग अपनी सैलरी (Salary) को कम मानकर निराश हो जाते हैं। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि अगर आपकी सैलरी कम भी है। तब भी आप हर माह 1650 रुपये के एक छोटे से निवेश से (Retirement Plan) रिटायरमेंट की उम्र तक करोड़पति बन सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 25 साल की उम्र से निवेश शुरू करना होगा। जानिए कैसे आप रिटायरमेंट यानि 60 साल की उम्र तक बन सकते हैं करोड़पति
हर माह करना होगा 1650 रुपये का निवेश
पैसाबाजारडॉटकॉम के मुताबिक, अगर करोड़पति बनना चाहते हैं और आपकी उम्र 25 साल है तो आप के लिए यह मुश्किल नहीं है, चाहे आपकी सैलरी 10 या 15 हजार ही क्यों न हो, आपको सिर्फ सैलरी का दस या 11 प्रतिशत यानि 1650 रुपये हर माह निकालना होगा। इसे आप सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) में निवेश करें। इस निवेश को अपनी 60 साल की उम्र तक जारी रखें। इससे आप अपनी रिटायरमेंट यानि 60 साल की उम्र पर करोड़पति बन जाएगी। इसकी वजह एसआईपी का आपकी रकम पर कम से कम 12 प्रतिशत (Return Interest) की रिटर्न मिलना है। जो आपको करोडपति बना सकती है। यह रिटर्न सालाना होगा। वहीं यह 12 प्रतिशत सालाना से भी ज्यादा हो सकता है। जो मार्केट पर निधार्रित होता है।
ऐसे मिलता है एसआईपी पर निवेश
दरअसल, (SIP PLAN) एसआईपी सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान एक ऐसा निवेश प्लान है। जहां नियमित रुपये से लान्ग टर्म निवेश करने पर अच्छा रिटर्न मिलता है। इससे इक्विटी के मुकाबले जोखिम भी कम होता है और ज्यादा मुनाफा मिलता है। अगर कोई इंसान 25 साल की उम्र का व्यक्ति जब निवेश शुरू करता है तो उसके पास निवेश के लिए अधिक समय होता है। दूसरा फायदा यह होता है कि निवेश जितने ज्यादा समय तक बना रहता है। कंपाउंडिंग की पावर उतनी ही ज्यादा काम करती है। आपके निवेश पर जो सालाना रिटर्न मिलता है, उस रिटर्न को फिर से निवेश किया जाता है। इससे आपका (Fund) फंड तेजी से आगे बढता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS