बिहार में 6 नए कोरोना संक्रमित मरीज, सीएम ने रैंडम टेस्टिंग शुरू कराने का दिया आदेश

बिहार में 6 नए कोरोना संक्रमित मरीज, सीएम ने रैंडम टेस्टिंग शुरू कराने का दिया आदेश
X
बिहार में 6 नए कोरोना मरीज (Corona Patients) पाए गए हैं। वहीं बढ़ते मामले को देखते हुए सीएम ने रैंडम टेस्टिंग शुरू कराने का आदेश दिया है।

बिहार में 6 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं। शुक्रवार सुबह जारी रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है। ये 6 नए मरीज समस्तीपुर में पाए गए हैं। इनमें से चार मरीज रोसरा के रहने वाले हैं। इससे समस्तीपुर में मरीजों (Coronavirus) की संख्या बढ़कर 7 हो गई है।

नए मरीजों के साथ ही प्रदेश मे कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 556 पर पहुंच गई है। राज्य में संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को रैंडम टेस्टिंग (Random Testing) कराने का आदेश दिया।

जिला अस्पतालों में ट्रू-नेट किट उपलब्ध करवाई जाए

आदेश जारी करते हुए सीएम ने कहा कि रैंडम टेस्टिंग के जरिए कोरोना की जांच में तेजी आएगी। साथ ही किट की खपत भी कम होगी। उन्होनें कहा कि जांच में तेजी लाने के लिए सभी जिला अस्पतालों में तय प्रोटोकॉल के अनुसार ट्रू-नैट किट्स की उपलब्धता कराई जाएगी।

कोरोना संक्रमण चिन्हित किए हुए इलाके में फिर से जांच शुरू की जाए ताकि कोई कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में नहीं छूटे। इसके अलावा प्रवासी मजदूरों का खास ध्यान रखते हुए मुख्य सचिव दीपक कुमार को आदेश जारी किया गया।

ब्लॉक में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर की लगातार निगरानी की जाएं ताकि वहां रहने वाले प्रवासी मजदूरों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। साथ ही, सभी प्रकार की व्यवस्थाएं क्वारंटाइन सेंटर में उपलब्ध की जाएं।

Also Read- राजस्थान में 26 नए पॉजिटिव केस, कोरोना वायरस के खौफ से एक युवक ने बिल्डिंग से लगाई छलांग

समस्तीपुर में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी

शुक्रवार को 6 नए पॉजिटिव मरीजों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 556 हो गई है। इनमें से सबसे ज्यादा मुंगेर में 102, नालंदा में 36, सीवान में 32 मरीज मिला। वहीं बेगूसराय में 13, पटना में 47, गया में 6, गोपालगंज में 18, नवादा में 4, बक्सर में 56, कैमूर में 32, सारण में 8, लखीसराय में 4, भागलपुर में 13, भोजपुर में 18, बांका में 3 संक्रमित मरीज पाए गए हैं।

इसके अलावा रोहतास में 54, पूर्वी चंपारण में 9, औरंगाबाद में 14, मधुबनी में 24, पश्चिम चंपारण में 11, सीतामढ़ी में 6, दरभंगा, जहानाबाद और अरवल में 5-5, कटिहार में 10, शेखपुरा में 1, समस्तीपुर में 7, पूर्णिया और वैशाली में 3-3 समस्तीपुर में 1, अररिया, मधेपुरा और शिवहर में 2-2 कोरोना मरीज पाए गए हैं।

पांच मरीजों की मौत (Corona Patients)

राज्य में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। मुंगेर और वैशाली में एक-एक युवक की जान गई है। जबकि पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी में भी एक-एक मरीज की मौत हुई। कोरोना से गुरुवार को पांचवी मौत हो गई। मृतक रोहतास जिले के धौडाढ के रहने वाले थे। हालांकि 203 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।

Tags

Next Story