Video : अस्पताल से नवजात शिशु चोरी, आक्रोशित परिजनों ने की जमकर पत्थरबाजी

नालंदा के इस्लामपुर इलाके के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से नवजात शिशु के चोरी हो जाने से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ मचाया। बताया जा रहा है कि कल यानी शुक्रवार को उक्त अस्पताल में डिलीवरी के लिए एक महिला को भर्ती कराया गया था। जिसके बाद परिजनों व रिश्तेदारों का आरोप है कि नवजात शिशु के जन्म के बाद किसी महिला ने उसे चुरा लिया।
#WATCH Bihar: Relatives of a woman, who had come to Primary Health Centre in Islampur of Nalanda for delivery of her child last night, pelted stones at & vandalised the property after the child was allegedly stolen by another woman, from the hospital. pic.twitter.com/MDlSUmjNzl
— ANI (@ANI) June 29, 2019
आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के बाहर से जमकर पत्थरबाजी की। मौके पर पुलिस पहुंची तब जाकर मामला शांत हुआ। हालांकि आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया। कई एंबुलेंस व पुलिस की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। हिलसा के एसडीओ वैभव चौधरी ने कहा कि स्थिति पर काबू पा लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा।
Bihar: Relatives of a woman, who had come to Primary Health Centre in Islampur of Nalanda for delivery of her child last night, pelted stones at & vandalised the property after the child was allegedly stolen by another woman, from the hospital. pic.twitter.com/X5QV3zaj13
— ANI (@ANI) June 29, 2019
क्या है मामला
बताया जा रहा है कि कल रात बौरी सराय के निवासी महबूब आलम ने अपनी पत्नी को पीएचसी में डिलीवरी के लिए भर्ती कराया। उनकी पत्नी ने बच्चे को जन्म भी दिया, लेकिन रात के करीब 3 बजे एक नर्स आई और बच्चे को निमोलाइजिंग का हवाला देते हुए वहां से उठा ले गई। परिजनों ने नर्स का इंतजार किया लेकिन काफी देर के बाद भी वो जब नहीं लौटी तो वे नर्स से पूछने लगे। परिजनों के पूछने पर नर्स इधर उधर की बात करने लगी। बच्चे की चोरी के बाद बौखलाए परिजनों ने अस्पताल में बवाल काटना शुरू कर दिया।
परिजनों ने बच्चे की बरामदगी के लिए जमकर बवाल काटा। उन्होंने अस्पताल से लेकर पुलिस प्रशासन पर जमकर पत्थरबाजी की। हालांकि बाद में जब सीसीटीवी कैमरा खंगाला गया तो एक महिला को बच्चा चोरी करते हुए देखा गया। पुलिस ने कहा कि महिला कि पहचान हो गई है जल्द ही वह हमारी गिरफ्त में होगी। पुलिस के आश्वासन के बाद मामला शांत है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS