सीआरपीएफ कांस्टेबल जीडी रमेश रंजन के पार्थिव शरीर को पटना एयरपोर्ट लाया गया

सीआरपीएफ कांस्टेबल जीडी रमेश रंजन के पार्थिव शरीर को पटना एयरपोर्ट लाया गया
X
सीआरपीएफ कांस्टेबल जीडी रमेश रंजन के पार्थिव शरीर को पटना एयरपोर्ट पर लाया गया। बुधवार को श्रीनगर के परिम पोरा में आतंकवादियों के हमले में शहीद हो गए थे।

सीआरपीएफ कांस्टेबल जीडी रमेश रंजन के पार्थिव शरीर को पटना एयरपोर्ट पर लाया गया। बुधवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के परिम पोरा में आतंकवादियों के हमले में शहीद हो गए थे। जहां शहीद जवान के पार्थिव शरीर को पटना एयरपोर्ट से उनके आवास ले जाया जाएगा। जिसके बाद अंतिम सालामी के साथ लोग विदाई देंगे।

आपको बता दें कि बुधवार को जम्मू और कश्मीर में श्रीनगर-बारामूला रोड पर कुछ आतंकवादियों ने पुलिस और सीआरपीएफ की टीम पर हमला कर दिया। जवानों ने मोर्चा संभालते हुए आतंकियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया और दो आतंकियों को मार गिराया। जबकि एक आतंकी घायल हो गए। वहीं इस मुठभेड़ में बिहार के एक बेटा शहीद हो गए थे।

Tags

Next Story