बिहार : गैस सिलिंडर ब्लास्ट में जदयू विधायक व उनकी पत्नी झुलसी, हालत गंभीर

बिहार के बांका जिले की सीमा से लगे मुंगेर जिले के अंतर्गत तारापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मेवालाल चौधरी और उनकी पत्नी और पूर्व विधायक नीता चौधरी कल रात मुंगेर के तारापुर में अपने आवास पर गैस सिलेंडर विस्फोट में बुरी तरह दोंनो झुलस गए हैं। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक नीता की हालत ज्यादा गंभीर है। दोनों को भागलपुर के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया।
Bihar: Tarapur MLA Mewalal Choudhary & his wife and former MLA Neeta Choudhary have been injured in a gas cylinder explosion at their residence in Tarapur, Munger last night. The two were taken to a hospital in Bhagalpur from were they have been referred to Patna.
— ANI (@ANI) May 28, 2019
तारापुर थाना क्षेत्र के कमरगंज स्थित अपने आवास पर तारापुर के जदयू विधायक मेवालाल चैधरी और उसकी पत्नी नीता चौधरी पूर्व विधायक आराम कर रहे थे। देर रात करीब 11:30 बजे घर में गैस का रिसाव होने से गैस सिलेंडर विस्फोट हो गया है। विस्फोट में विधायक की पत्नी ज्यादा झुलसी हैं। बताया जा रहा है कि नीता को जब गैस रिसाव का पता चला तो वे चेक करने पहुंची, सिलिंडर चेक करने के दौरान ही यह हादसा हुआ।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS