संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का लाश, गांव में फैली सनसनी

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक युवक का लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। शव का खुलासा तब हुआ, जब गांव के ही कुछ लोग शनिवार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए जा रहे थे। अचानक डुमरी फोरलेन के पास देखा कि एक युवक का लाश संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ है।
स्थानीय लोगों ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन मामले में अब तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है।
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का खुलासा हो पाएगा। हालांकि शुरुआती जांच में पता लग रहा है कि किसी व्यक्ति ने आपसी दुश्मनी निकालने के लिए पहले युवक के सिर में गोली मार दी, फिर चाकू से कई बार हमला किया है।
मृतक के शरीर पर हमले के इतने निशान है कि युवक का पहचान कर पाना मुश्किल है। मृतक के पास कोई आईडी प्रूफ भी नहीं है, जिससे इसकी पहचान हो सके। हालांकि हमारी पुलिस टीम युवक के परिजनों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। साथ ही अपराधियों की भी तलाशी की जा रही है। अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर हत्या के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS