Bihar: बेगूसराय के गंडक नदी में नहाने के दौरान डूबे तीन युवक, दो की मौत

Bihar: बेगूसराय के गंडक नदी में नहाने के दौरान डूबे तीन युवक, दो की मौत
X
Bihar: बेगूसराय के गंडक नदी में नहाते समय तीन युवक डूब (Drowned) गए। इसमें दो की मौत हो गई।

बिहार (Bihar) के बेगूसराय में गंडक नदी में नहाते समय तीन युवक डूब (Drowned) गए। इस हादसे में दो की मौत हो गई। जबकि डूबे तीसरे युवक की छानबीन की जा रही है। यह घटना सोमवार की मंझौल थाना क्षेत्र के पवड़ा घाट की है।

घटना के दौरान आसपास के लोगों ने तुरंत गोताखोरों को बुलाया। मौके पर गोताखोरों ने छानबीन करना शुरू की। जहां अब तक दो लोगों के शव निकल चुके हैं। वहीं एक की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक मजदूरी का काम किया करते थे।

Also Read-झारखंड में प्रवासी मजदूरों से भरी बस पलटी, 20 से ज्यादा लोग घायल

तीनों गंडक नदी में नहाने गए थे। दो युवक नहाने के लिए गहरे पानी में चले गए। इस दौरान दोनों युवक डूबने लगे। यह देख तीसरे युवक बचाने के लिए आगे आया। इससे वह भी दोनों के साथ डूब गए। युवकों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।

हालांकि तब तक तीनों युवक डूब चुके थे। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची।

Tags

Next Story