सड़क किनारे रात गुजार रहे गैस राहत क्वाटर्स से निकाल गए 17 परिवार

- सालों से डेढ़ दर्जन क्वाटर्स पर कब्जा करने वाले बेदखल
भोपाल। करोंद स्थित जीवन ज्योति कॉलोनी में डेढ़ दर्जन मकानों में सालों से अवैध रूप से रहने वाले 17 परिवारों को 17 जनवरी को बेदखल किया गया था। जिसके बाद से यह परिवार सड़क किनारे खुले आसमान के नीचे रात और दिन गुजारने को मजबूर हैं। गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव मोहम्मद जहीर के साथ इन परिवारों ने कलेक्टोरेट के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान इन परिवारों को नगर निगम के हाउसिंग फॉर आॅल या झुग्गी का पट्टा देने की मांग रखी गई।
दरअसल इस कॉलोनी में 17 मकान लंबे समय से खाली पड़े थे। जिनका आवंटन अलग-अलग कारणों से रद्द कर दिया गया था। इन लोगों ने खाली पड़े मकानों पर कब्जा कर लिया। जिसके बाद से यह लोग लंबे समय से इन मकानों में रह रहे थे। जिसको लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने इन परिवारों को बेदखल कर दिया। जिसके बाद से यह परिवार खुले आसमान में दिन और रात गुजार रहे हैं। जिसको लेकर गुरुवार को महिलाओं और परिवार के अन्य सदस्यों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन लेने वाली डिप्टी कलेक्टर निशा बांगने ने इन परिवारों को मदद देने का आश्वासन दिया है।
- इन लोगों को किया था बेदखल
अमले ने क्वाटर्स में अवैध रूप से रहने वाले जावेद पिता हमीद खान, शाहिद पिता यासीन, शानू पिता मेहबूब, विनोद पिता मोकतिया प्रसाद, परवेज पिता जाहिद, नौशाद पिता नौशे खान, जाकिर कौर पिता माखन सिंह, चांद मियां पिता याकूब, सुमेर पिता मोतीलाल, शेख पिता शेख अंसार, इरशाद पिता रशीद, नसीम पिता मोहम्मद याकूब, वाहिद भाई पिता रुस्तम खान, फरीदा बी पिता अकील बेग, खालिद पिता रज्जाक, शाहिद अली पिता यासीन अली, भूरा भाई, नाजमा बी पत्नी रशीद को बेदखल किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS