कोरोना के समय होल्ड किए बिलों को जोड़ा, जनसुनवाई में पहुंची तीस शिकायत (फोटो)

कोरोना के समय होल्ड किए बिलों को जोड़ा, जनसुनवाई में पहुंची तीस शिकायत (फोटो)
X

- पहली बार जनसुनवाई में पहुंची रिकार्ड शिकायत

- बढ़े हुए बिजली बिलों को कम कराने की मांग

भोपाल। कोरोना के समय होल्ड किए गए बिजली बिलों को इस महीने के बिल में जोड़ दिया गया है, जिससे इस बार घरेलू उपभोक्ताओं के बिल बढ़े हुए आए हैं। कई लोगों के बिलों से एक लाख से लेकर दस हजार रुपए तक की राशि को जोड़ा गया है। जिसकी वजह से उपभोक्ताओं को बिजली दफ्तरों के चक्कर काटना पड़ रहे हैं। इधर इन दफ्तरों में उपभोक्ताओं को पूरा बिल जमा करने की बात कहकर लौटाया जा रहा है। जिसको लेकर मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में तीस से अधिक लोगों ने बढ़े हुए बिल को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। अपर कलेक्टर माया अवस्थी ने सभी शिकायतों का निराकरण करने आवेदन विभाग के जिला प्रबंधक को भेज दिए हैं।

बाजपेयी नगर ईदगाह हिल्स निवासी मधु ने शिकायत दर्ज कराई है कि मेरी उम्र साठ साल है। हाल ही में बिजली विभाग ने मेरे घर पर 11 हजार 557 रुपए का बिल भेजा है, जो मैं नहीं भर सकती हूं। यही रहने वाले गिरधारी पिता लक्षमण ने बताया कि इस बार एक महीने के बिल में बिजली विभाग ने 7 हजार 805 रुपए का बिजली बिल दिया है। करोंद, शाहजहांनाबाद, लखेरापुरा, बैरागढ़ सहित जिले के सभी क्षेत्रों से आए उपभोक्ताओं ने तीस से अधिक शिकायतें बढ़े हुए बिजली बिलों को लेकर पेश की हैं। अपर कलेक्टर माया अवस्थी ने सभी को शिकायत के निराकरण का भरोसा दिलाया है।

- स्टेट बैंक कियोस्क कर्मचारी ने हड़पी मजदूरी की राशि

काशीबाई अहिरवार, मंजू अहिरवार, निवासी संजय नगर जाटखेड़ी ने शिकायत दर्ज कराई है कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा बागमुगालिया के कियोस्क सेंटर पर पिछले सात साल से खाते का संचालन कर रहे हैं। हम लोगों ने अक्टूबर 2020 में 25 लाख रुपए की एफडीआर कराई थी। जिसकी हमारे पास रसीदें भी हैं। जिसकी राशि कियोस्क सेंटर की कर्मचारी अंजली सिंहा श्रीवास्तव निवासी बी ब्लॉक 403 ने हड़प ली है। अंजली ने हम लोगों को भरोसे में लेकर मोबाइल पर आया ओटीपी पूछ लिया था, जिसके बाद रािश निकाली गई है। इसकी शिकायत अक्टूबर 2021 में बागसेवनिया थाने में भी की गई थी, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं की गई है। बैंक मैनेजर ने भी कोई कार्रवाई नहीं की है।

- बिना लोन लिए बंधक बना ली आठ एकड़ जमीन

कैलाश साहू पिता राम सिंह निवासी शाहपुरा ने शिकायत दर्ज कराई है कि मेरी लालूखेड़ी में 8 एकड़ जमीन है। जिसके सरकारी खसरे में लोन दर्ज किया गया है, जबकि भूमि जिला सहकारी एवं ग्रामीण विकास बैंक नजीराबाद से मैंने आज तक किसी भी तरह का लोन नहीं लिया है। बावजूद इसके मेरी जमीन को बंधक बना लिया है। मामले की जांच बैरसिया एसडीएम को दी है।

Tags

Next Story