वन नेशन-वन राशनकार्ड से जुड़ेंगे बीपीएल परिवार

वन नेशन-वन राशनकार्ड से जुड़ेंगे बीपीएल परिवार
X

भोपाल। प्रदेश सहित देश के किसी भी प्रदेश में रहने वाला व्यक्ति अब अपने निवास वाली पीडीएस दुकान से राशन ले सकता है। जिसके तहत इन परिवारों को पोर्टल पर एड किया जाता है। राजधानी में ऐसे करीब तीन हजार परिवार हैं, जो वन नेशन-वन राशनकार्ड योजना के तहत यहां से राशन ले रहे हैं। इस योजना में मध्यप्रदेश देश के प्रथम 10 राज्यों में शामिल है। योजना को बढ़ावा देने के लिए औद्योगिक क्षेत्रों में कैंप लगाकर जानकारी दी जा रही है।

इस योजना में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए ऐसे क्षेत्र, जहां बड़ी कालोनियों का निर्माण कार्य, सड़क निर्माण कार्य, शासकीय भवनों का निर्माण, रेल्वे और अन्य निर्माण कार्य में लगे प्रवासी मजदूरों को योजना के बारे में जानकारी दी जाएगी, जिससे इन लोगों को इस योजना से जोड़ा जा सके। 21 फरवरी से जागरूकता अभियान आयोजित किया जाएगा।

Tags

Next Story