बसई गौ शाला से हटाया ढाई एकड़ जमीन से कब्जा

बसई गौ शाला से हटाया ढाई एकड़ जमीन से कब्जा
X

- संचालक ने कब्जा कर फसल की कर ली बोवनी

भोपाल। बैरसिया स्थित बसई में गौसेवा भारतीय गौशाला में सैकड़ों गायों की मौत को लेकर मजिस्ट्रियल जांच चल रही है। इसी दौरान मंगलवार को बैरसिया एसडीएम आदित्य जैन ने राजस्व अमले के साथ मिलकर गौशाला संचालिका निर्मला शांडिल्य द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने के मामले में अवैध कब्जा हटाया है। संचालिका ने यहां पर अवैध रूप से फसल की बोवनी कर तार फेंसिंग कर ली थी, जिसे हटा दिया गया है।

मंगलवार को तहसील की टीम ने गौशाला पहुंचकर गौ सेवा भारती गौशाला की संचालक निर्मला शांडिल्य द्वारा ढाई एकड़ सरकारी जमीन पर मकान, फसल, फेंसिंग और अन्य निर्माण किए थे। जिसे जेसीबी की मदद से जमींदोज कर दिया गया है। कब्जे से छुड़वाई गई जमीन की कीमत 70 लाख रुपए आंकी गई है।

- प्राइवेट जमीन की आड़ में किया कब्जा

एसडीएम ने बताया कि निर्मला की यहां पर 80 डेसीमल जमीन है। जिसकी आड़ में उसने ढाई एकड़ सरकारी जमीन पर मकान, फेंसिंग और अन्य निर्माण कर लिए थे। जिसे मंगलवार को हटा दिया गया है।

Tags

Next Story