Big News : साइबर क्रिमिनल्स के निशाने पर मीडिया हाउस, पुलिस ने जारी किया अलर्ट

Big News : साइबर क्रिमिनल्स के निशाने पर मीडिया हाउस, पुलिस ने जारी किया अलर्ट
X
अब मीडिया हाउस भी सायबर जालसाजों के निशाने पर हैं। ऐसे अपराधी अपनी जालसाजी से अलगाववादी हरकतें कर सकते हैं। जिस पुलिस के पास इसकी रोकथाम की जिम्मेदारी है, उसने आज एक आदेश जारी करके मीडिया हाउसेस को सतर्क कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर-

भोपाल। पुलिस के मुताबिक साइबर क्रिमिनल्स ने मीडिया हाउससेस के इंटरनेट सेवा हैक कर वीडियो वायरल करने की धमकी दी है। मीडिया हाउसेस के इंटरनेट से अन्य देश के झंडे औऱ अलगववादी वीडियो पोस्ट वायरल करने की भी धमकी दी जा रही है। मध्यप्रदेश स्टेट सायबर सेल ने सभी मीडिया हाउसेस को पत्र लिखकर डेटा सुरक्षित रख लेने औऱ अलर्ट रहने कहा है। पत्र में उपाय भी सुझाए गए हैं। पढ़िए वह पत्र :-





Tags

Next Story