कोरोना संकट : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी हुए कोरोना पॉजिटिव, लोगों ने की स्वस्थ होने की कामना

नई दिल्ली। देश में लगातार कोरोना के बढते केसों ने चारों ओर अपना कहर बरपा रखा है। वहीं केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कोरोना की चेपट में आ गए है। उन्होंने ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी और कहा कि अभी हाल ही में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं वो सभी लोग कोरोना टेस्ट करवाएं। ऐसे सभी लोग खुद को आइसोलेट करें।
ये भी पढ़ें:Budget 2022: ये थे देश के पहले प्रधानमंत्री, जिन्होंने लगाया था Gift Tax

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह फिलहाल होम क्वारंटाइन है। वहीं देशभर से लोगों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
वहीं रक्षा मंत्री ने कहा कि वह अपने घर पर क्वारंटाइन हैं और उनमें कोरोना के कोई बड़े लक्षण नहीं हैं। राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा,मैं आज हल्के लक्षणों के साथ कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
वहीं भाजपा नेता जेपी नड्डा भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उन्होंने कहा कि, शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया। मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं। डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि अपनी जाँच करवा लें।
वहीं देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू भी लगाया जा रहा है। वहीं दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के साथ-साथ सप्ताह में दो दिन यानि शनिवार और रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन भी लागू कर दिया गया है। केंद्र और राज्य सरकारें भी कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंतित हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS