पति ने हड़पी नवाब के वारिसों की प्रॉपर्टी हड़पकर 12 साल से गायब

- पीड़ित महिला ने जनसुनवाई में दर्ज कराई शिकायत
भोपाल। नवाब के वारिसों की प्रॉपर्टी हड़पने वाला पिछले 12 साल से गायब है। जिसमें सिरोंज में 10 एकड़ जमीन और गुड़गांव हसनपुर में तीन महल को धोखाधड़ी से बेच दिया है। यह शिकायत हजारा खान उर्फ सीमा पत्नी मेहराज अजीज निवासी बीडीए कॉलोनी शीरीन काम्पलेक्स कोहेफिजा ने दर्ज कराई है। मामले की जांच जेपी अस्पताल स्थित वन स्टॉप सेंटर स्थित गौरवी को सौंपी गई है। मंगलवार को कलेक्टोरेट की जनसुनवाई में 28 लोगों ने शिकायती आवेदन पेश कर मदद की गुहार लगाई।
महिला ने शिकायत में बताया कि उसका विवाह अप्रैल-2013 को मेहराज निवासी बरेला गांव मस्जिद के पास लालघाटी से हुआ था। शादी के बाद से पति दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा है। पति ने धोखाधड़ी ने गुड़गांव हसनपुर स्थित तीन महल के कागज हड़प लिए हैं। वह उसे धोखाधड़ी कर बेचने की फिराक में घूम रहा है। इस प्रॉपर्टी में दो-दो करोड़ के शादी हाल किराये से दे रहा है। पिछले 9 साल से वह अंडरग्राउंड हो गया है, जिसमें सिरोंज स्थित दस एकड़ जमीन है। जो मेरे नाम थी, पति ने उस जमीन को भी बेच दिया है।
- दो महीने से कनेक्शन बंद, फिर भी थमा दिया बिल
कमला बाई पत्नी हरचरण निवासी बाजपेयी नगर ईदगाह हिल्स ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह विधवा है और पति की मौत के बाद काम कर अपना गुजर-बसर करती है। पिछले दो महीने से उनका बिजली मीटर बंद पड़ा है। बावजूद इसके मुझे जनवरी 2020 में बकाया रहा 16 हजार 897 रुपए का बिजल दे दिया है, जिसे मैं भर नहीं सकती हूं। महिला का कहना है कि पिछले दो महीने से बिजली कनेक्शन कटा होने की वजह से अंधकार में रह रही हूं। जिसको देखते हुए मेरा कनेक्शन जुड़वाया जाना चाहिए।
- युवक को पिता ने जायदाद से किया बेदखल
- शादी तय होने के बाद शादी से इंकार करने पर बेटे ने पिता के खिलाफ जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसको लेकर पिता अकील अहमद निवासी वेस्ट निशातपुरा ने शिकायत दर्ज कराई है कि मेरे बेटे का नाम फाईज अहमद है। जो पिछले एक साल से किसी लड़की के साथ रह रहा है। जिसकी वजह से मुझे समाज में शर्मिंदा होना पड़ रहा है। समझाने पर भी वह नहीं मान रहा है। हमने उसे नूरमहल पर मेडिकल स्टोर भी खुलवाया था, जिसे उसने बंद कर दिया है। लड़कें की हरकतें देखकर अब मैं उसे अपनी जायदाद से बेदखल करता हूं।
- बिल्डर का देहांत होने के बाद पत्नी नहीं करा रही काम
मीना पनबुडे, गीताराम पाटिल, दीपक मालवीय सहित अन्य लोगों ने हैवन्स ड्रीम प्रोजेक्ट में सात साल पहले प्लॉट बुक कर रजिस्ट्री करवाई थी। लेकिन कुछ समय बाद कॉलोनाइजर राजा दुबे का देहांत हो गया, तभी से अब तक कोई निर्माण नहीं किया गया है। जिसको लेकर कुछ लोग राजस्व प्राधिकरण गए थे। जहां पर बिल्डर की पत्नी आरती राजा दुबे कॉलोनी के विकास से संबंधित कोई निर्माण नहीं कर रही हैं। कोलार तहसीलदार संतोष मुद्गल को भी शिकायत की थी, लेकिन कोई हल नहीं निकला। यहां पर जिन लोगों ने प्लॉट और मकान बुक कराए हैं, वह समय पर ईएमईआई चुका रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS