अचारपुरा, खामखेड़ा की बंद पड़ी खदानों से अवैध उत्खनन

अचारपुरा, खामखेड़ा की बंद पड़ी खदानों से अवैध उत्खनन
X

- दो डंपर सहित दो ट्रेक्ट्रर-ट्रॉली जब्त

- अवैध कॉलोनियों में ट्रेक्टर-ट्रॉली से सप्लाई किया जा रहा कोपरा

भोपाल। राजधानी में अवैध उत्खनन का सिलसिला नहीं थम रहा है। खनिज माफिया ने अब बंद पÞी खदानों को निशाना बनाया है। नजर में आने से बचने के लिए ट्रेक्टर-ट्रॉली से भरकर कोपरा को साइटों पर भेजा जा रहा है। यह खुदाई अचारपुरा और खामखेड़ा की बंद पड़ी खदानों पर चल रही है। बुधवार को ग्रामीणों के हंगामे के बाद खनिज इंस्पेक्टर सुचि माथुर ने मौके पर पहुंचकर दो डंपर और दो ट्रेक्टर-ट्रॉली जब्त किए हैं, जिन्हें ईटखेड़ी पुलिस के सुपुर्द किया गया है।

ग्रामीणों का आरोप है कि खनिज इंस्पेक्टर को पिछले कई दिनों से फोन पर सूचना दी जा रही थी, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देने के बाद कार्रवाई की गई है। यहां बंद पड़ी खदानों से रोजाना अवैध खनिज बाहर ले जाया जा रहा है। कई जगहों पर पेट्रोल पंप और अवैध कॉलोनियों में सड़कों के लिए उपयोग किया जा रहा है। जिला खनिज अधिकारी मान सिंह बघेल का कहना है कि सूचना मिलने के बाद बिना रायल्टी के खनिज ले जाने पर दो डंपर और दो ट्रेक्टर ट्रॉली को जब्त किया गया है। यह खनिज कहां से ला रहे थे, इसकी भी जांच कराई जा रही है।

Tags

Next Story