खुल्ले पैसे मांगने पर शराब दुकान के सुपरवाइजर से मारपीट : फरसा लहराते और पिटाई करते CCTV कैद हुए बदमाश

खुल्ले पैसे मांगने पर शराब दुकान के सुपरवाइजर से मारपीट : फरसा लहराते और पिटाई करते CCTV कैद हुए बदमाश
X
शराब दुकान के कैश काउंटर में बैठे सुपरवाइजर ने शराब लेने आये युवक से खुले पैसे देने के लिए कहा। इस पर एक युवक ने सुपरवाइजर से विवाद शुरू कर दिया। उस समय तो वे शराब लेकर वहां से चले गए, लेकिन देर शाम लगभग आठ बजे वे फिर से शराब दुकान पहुंचे। फिर क्या हुआ... पढ़िए...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शराब दुकान में घुसकर सुपरवाइजर से मारपीट करने का मामला सामने आया है। दुकान में खुल्ले पैसे को लेकर झगड़ा शुरु हुआ था। 6-7 बदमाश युवकों ने शराब दुकान में घुसकर जमकर बवाल मचाया। युवकों ने फरसा लहराते हुए सुपरवाजर पर डंडे से हमला किया। बीच-बचाव करने वाले कर्मचारियों को भी बदमाश युवकों पीटा। यह घटना कोनी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, शराब दुकान के कैश काउंटर में बैठे सुपरवाइजर ने शराब लेने आये युवक से खुले पैसे देने के लिए कहा। इस पर एक युवक ने सुपरवाइजर से विवाद शुरू कर दिया। उस समय तो वे शराब लेकर वहां से चले गए, लेकिन देर शाम लगभग आठ बजे वे फिर से शराब दुकान पहुंचे। रतनपुर क्षेत्र के लखराम में निवासी दुर्गा प्रसाद केंवट कोनी थाना क्षेत्र के पौंसरा स्थित शासकीय शराब दुकान में सुपरवाइजर है। इन युवकों ने दुकान के भीतर घुसकर उसे पीटना शुरू कर दिया।


बीच-बचाव को आए दूसरे कर्मचारियों से मारपीट

अपने साथी के साथ मारपीट होते देखकर शराब दुकान के कर्मचारी यशवंत कुंभकार, सेल्समैन सुमित कैवर्त बचाने आए तो युवकों ने उन्हें भी मारना शुरू कर दिया। फिर कई देर बाद बदमाशों को शांत कर लिया गया।

खरनाक हथियार लहराने के बावजूद लगाईं मामूली धाराएं

शराब दुकान के सुपरवाइजर ने युवको की करतूतों को उजागर कर कार्रवाई करने की मांग की है। सुपरवाइजर ने कोनी थाना पुलिस को CCTV फुटेज भी सौंपा है। CCTV में युवक दुकान में धारदार हथियार फरसा और डंडा लहराते हुए सुपरवाइजर की पिटाई कर रहे हैं। पुलिस ने मारपीट की मामूली धराओं में मामला दर्ज किया है।

Tags

Next Story