टीनएजर्स को वैक्सीन लगवाने पर मिलेगा लैपटॉप, टैब और फॉयर फॉक्स साइकिल

टीनएजर्स को वैक्सीन लगवाने पर मिलेगा लैपटॉप, टैब और फॉयर फॉक्स साइकिल
X

- वैक्सीन का सेकंड डोज लगवाने वालों के लिए रखा ईनामी ड्रॉ

- एक से 28 फरवरी तक वैक्सीन लगवाने वाले 15 से 18 साल के टीनएजर्स

- डेढ़ लाख किशोरों को लगाया जाना है वैक्सीन का दूसरा डोज

भोपाल। टीएजर्स को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए कोवैक्सीन का डोज दिया जा रहा है। पहला डोज सौ फीसदी लगने के बाद दूसरा डोज लगाने का काम शुरु कर दिया गया है, जिसके तहत अब तक करीब 25 हजार को सेकंड डोज लगाया गया है। इन बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन और केयर इंडिया ने मिलकर ईनामी ड्रॉ रखा है, जिसमें फर्स्ट सैमसंग लैपटॉप, सैमसंग टैब, फायर फॉक्स साइकिल, कॉपर बॉटल और पैन सेट रखे गए हैं। एक से 28 फरवरी तक वैक्सीन का सेकंड डोज लगवाने वाले टीएनजर्स को इस लकी ड्रॉ में शामिल किया जाएगा। यह ड्रॉ मार्च के पहले सप्ताह में रखा गया है।

राजधानी के 15 से 18 वर्ष के किशोरों को बुधवार से वैक्सीन की सेकेंड डोज लगना शुरु हो गया। बुधवार को 239 स्कूलों में 17 हजार 664 किशोरों को कोवैक्सीन का दूसरा डोज लगाया गया। इन सेंटरों पर सुबह से ही 15 से 17 साल के छात्र पहुंचे और वैक्सीन की डोज लगवाई। शहर में 15 से 17 साल के 1 लाख 34 हजार 249 किशोर और युवाओं को डोज लगाई जाएगी। इन्हें 28 दिन पहले फर्स्ट डोज लगी थी। जिसके तहत गुरुवार को करीब छह हजार किशोरों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया गया है। अपर कलेक्टर और टीकाकरण के नोडल अधिकारी संदीप केरकेट्टा ने बताया कि बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए ईनामी ड्रॉ रखा गया है। जिसके तहत दर्ज बच्चों के रिकार्ड को एक्सेल में शिफ्ट करके रेंडमली ड्रॉ निकाला जाएगा। चुने गए बच्चों को ईनाम दिए जाएंगे।

- तीन जनवरी को लगा था पहला डोज

किशोरों को तीन जनवरी को कोरोना का पहला डोज लगना शुरु हुआ था। एक लाख 34 हजार से ज्यादा युवाओं को फर्स्ट डोज लगाई गई थी। इसलिए उन्हें 2 फरवरी से सेकेंड डोज लगाने की शुरूआत की गई है। फरवरी तक आखिरी सप्ताह तक सभी किशोरों को वैक्सीन का सेकंड उोज लगाया जाना है।

Tags

Next Story