आज से फिर लुढ़केगा पारा, 14 तक रहेगा सर्दी का दौर

आज से फिर लुढ़केगा पारा, 14 तक रहेगा सर्दी का दौर
X

भोपाल। प्रदेश में एक बार फिर से सर्दी का दौर शुरु होने जा रहा है। गुरुवार को जबलपुर और विंध्य क्षेत्र में पानी गिरने के आसार बने हैं, जिससे भोपाल, इंदौर और जबलपुर में पारा 2 से 3 डिग्री तक लुढ़केगा। अभी दिन-रात में कड़ाके की ठंड से अभी थोड़ी राहत है। ऐसे में इन शहरों में मौसम का मिजाज बदलेगा। जिससे 14 फरवरी तक ठंड का दौर जारी रहेगा।

मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि 2 फरवरी से नया सिस्टम बन रहा है। 3 फरवरी को वेस्ट राजस्थान के ऊपर से हवा का चक्रवात बन सकता है। इसका असर प्रदेश के कई हिस्सों पर भी रहेगा। जबलपुर, शहडोल और रीवा संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने से राजधानी सहित आसपास के जिलों में ठंड बढ़ जाएगी। अभी पिछले तीन दिनों से दिन और रात के पारा चढ़ रहा है, जिससे दिन के समय धूप में तेजी अधिक है। इसके बाद 5 फरवरी से पारा लुढ़क सकता है। मौसम का असर राजधानी भोपाल पर भी रहेगा। रात के तापमान में गिरावट होगी और ठंड बढ़ जाएगी।

Tags

Next Story