सरेराह युवक की पिटाई करने वाला याकूब खान गिरफ्तार: जिलाबदर कांग्रेसी नेता तौकीर खान का भाई है याकूब, पुलिस ने गिरफ्तार कर निकाला शहर में जुलूस

सरेराह युवक की पिटाई करने वाला याकूब खान गिरफ्तार: जिलाबदर कांग्रेसी नेता तौकीर खान का भाई है याकूब, पुलिस ने गिरफ्तार कर निकाला शहर में जुलूस
X
कोरबा में खुलेआम गुंडागर्दी मचाते हुए युवक की बेरहमी से पिटाई करने वाले याकूब खान और उसके गुर्गों को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकला जुलुस। पढ़िए पूरी खबर..

कोरबा। शहर के गरिमा मेडिकल के पास स्कार्पियो सवार तीन लोगों ने बाइक सवार एक युवक को सिर्फ साइड लेने जैसी छोटी सी बात पर बेरहमी से बेल्ट से पीटा था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। हडकंप मचने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को अब जाकर गिरफ्तार कर लिया है।

इन दहशतगर्दों का पुलिस ने शहर भर में जुलूस निकाला है। बताया जा रहा है स्कार्पियो सवार याकूब खान, कृष्ण कुमार और अमर लाल गोसाई ने बाइक सवार को जरा सी बात पर सरेआम पिटाई शुरू कर दी और लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे। किसी ने मारपीट को रोकने की कोशिश नहीं की। युवक अपनी जान बचाने को इधर-उधर भागता रहा, लेकिन युवक फिर उसे पकड़ कर पीटते रहे।

हालाँकि काफी समय बाद लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया, तब जा कर स्कार्पियो सवार युवक भागने में ही भलाई समझे। लेकिन मारपीट का वीडियो इतना वायरल होने लगा कि पुलिस तत्काल इस मामले संज्ञान लेते हुए मारपीट करने वाले युवकों को न केवल गिरफ्तार किया बल्कि इनका जुलूस निकालने के बाद जेल दाखिल कर दिया है. इस मामले का प्रमुख आरोपी कांग्रेस के जिला बदर नेता तौकीर खान का भाई है। एक माह पूर्व ही प्रशासन ने कांग्रेस नेता तौकीर खान का किया है जिलाबदर।

Tags

Next Story