आप ने भी ऑर्ट्स से 12वीं की है पास, तो इन कोर्सो में बनाए अपना करियर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने से लॉकडाउन को फिर से आगे बढ़ा दिया है। जिसके कार्ड 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट में देरी हो सकती है। ऐसे में 12वीं परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के पास आगे की पढ़ाई के लिए कोर्स का चयन करने के लिए पर्याप्त समय है। आप 12वीं कक्षा आर्ट्स से पास करने के बाद बीए में ग्रेजुएशन कर सकते हैं। इसके बाद में आप सरकारी नौकरी पाप्त कर सकते हैं। बीए के अलावा आप मास कम्युनिकेशन और जर्नलिस्ट का कोर्स करके अपना भविष्य सवार सकते हैं। आज हम आपको बतागें कि आर्ट्स से 12वीं के बाद छात्र कौन- कौन से कोर्सों में अपना करियर बना सकते हैं।
मास कम्युनिकेशन और जर्नलिस्ट:
आर्ट्स से 12वीं पास छात्रों के लिए मास कम्यूनिकेशन और जर्नलिस्ट एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है इस कोर्स के बाद आप इससे जुड़े बहुत से ऐसे फील्ड है जिनमें आप नौकरी पा सकते हैं। 12वीं के बाद तीन साल का जनसंचार कोर्स या पत्रकारिता स्नातक कर सकते हैं। इसे करने के बाद आप एडिटर और रिपोर्टर, फ्रीलांस राइटर, फोटो जर्नलिस्ट, न्यूज एनालिस्ट एडिटर, प्रिंट जर्नलिज्म,अनुसंधान एवं अध्यापन, प्रिंट पत्रकारिता, इलेक्ट्रॉनिक (श्रव्य/दृश्य) पत्रकारिता, वेब पत्रकारिता, न्यूज एजेंसी, न्यूज वेबसाइट, प्रोडक्शन हाउस, इवेट और सरकारी न्यूज चैनल, प्रसार भारती, पब्लिकेशन डिजाइन, फिल्म मेकिंग में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
ग्राफिक डिजाइन:
आर्ट्स से 12वीं पास छात्र ग्राफिक डिजाइन का चयन कर अपना करियर बना सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद एनिमेशन के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं। इसमें 3 से 4 साल तक के स्नातक के कोर्स होते हैं। इसके अलावा एक या दो साल का डिप्लोमा कोर्स भी होता है।
बीए एलएलबी:
आप 12वीं आर्ट्स साइट से की है और आपको कानूनी दांव पेच पसंद हैं, तो आप लॉ क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। 12वीं पास छात्र 5 साल का बीएएलएलबी कोर्स कर सकते हैं। पहले आप स्नातक के बाद एलएलबी कर सकते थे। जिसमें 6 साल का समय लगता था। परंतु अब आप 12वीं के बाद सीधे इस कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं और आप इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS