1st DU Cut Off 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली कटऑफ लिस्ट हुई जारी, यहां से करें चेक

1st  DU Cut Off 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली कटऑफ लिस्ट हुई जारी,  यहां से करें चेक
X
DU Cut Off 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) ने विभिन्न कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट कोर्सो में एडमिशन के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी। डीयू में अंडरग्रेजुएट कोर्सों में दाखिले के लिए पहली कटऑफ पिछले साल अपेक्षा इस साल 2 प्रतिशत तक बढ़ी है।

DU Cut Off 2019: दिल्ली दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) ने विभिन्न कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट कोर्सो में एडमिशन के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी। डीयू में अंडरग्रेजुएट कोर्सों में दाखिले के लिए पहली कटऑफ पिछले साल अपेक्षा इस साल 2 प्रतिशत तक बढ़ी है। इस बार हिंदू कॉलेज की पोलिटिकल साइंस ऑनर्स की कटऑफ सबसे अधिक 99 फीसदी रही है और इसके बाद लेडी श्रीराम कॉलेज ने बीए कोर्स और मनोविज्ञान ऑनर्स की कट ऑफ 98.75 फीसदी रही है।

डीयू यूजी एडमिशन 2019 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जाकर डीयू पहली कट ऑफ 2019 देख सकते हैं। उम्मीदवारों को डीयू यूजी की पहली कट ऑफ लिस्ट देखने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कार्यक्रम और कॉलेज का चयन करना हेगा तथा एडमिशन पर्ची का प्रिंट लेकर जरूरी दस्तावेजों के साथ संबंधित कॉलेज जाना होगा।


सरकार के फैसले के बाद सभी यूनिवर्सिटी के साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी ने भी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) कोटा जनरल कैटिगरी के लिए लागू कर दिया है। इस बार इस कोटा को पहली बार लागू किया गया है। इसलिए कॉलेजों के लिए यह अंदाजा लगाया मुश्किल है कि इस वर्ग के लिए कटऑफ कितनी रखी जाए।


डीयू पहली कटऑफ 2019 2 फीसदी तक बढ़ी

दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडरग्रेजुएट कोर्सों की पहली कटऑफ साल 2018 के मुकाबले 2 प्रतिशत तक बढ़ी है। इस बार हिंदू कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस की कटऑफ 99 प्रतिशत और हिस्ट्री ऑनर्स 98 प्रतिशत तक रही है। एसआरसीसी ने भी दोनों कोर्सों के लिए लड़ाई कड़ी रखी है। बीकॉम ऑनर्स 98.5 प्रतिशत और बीए ऑनर्स इकनॉमिक्स 98.75 प्रतिशत तक कट ऑफ रही है। कई कॉलेजों में ह्यूमैनिटीज और कॉमर्स कोर्स 0.75 प्रतिशत की बड़ोत्तरी हुई है। एआरएसडी, श्री अरबिंदो कॉलेज सहित कई कॉलेजों ने कई कोर्सो की कट ऑफ पिछले साल की रखी है और कुछ कॉलेजों में साइंस के कोर्सों 0.66 प्रतिशत तक की गिरावट आई है।



इस बार इतने छात्रों ने किया आवेदन

दिल्ली यूनिवर्सिटी में यूजी कोर्सों में एडमिशन के लिए इस बार कुल 2 लाख 58 हजार 388 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इस बार साल 2018 से आवेदन करने वाले छात्रों की यह संख्या करीब 20 हजार कम है, पिछले साल करीब 2 लाख 78 हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। डीयू में रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों ने कई विषयों के साथ प्रमुखता से पोलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी और इकोनॉमिक्स को वरीयता दी है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story