उत्तराखंड के सरकारी नर्सिंग कॉलेज में 93 छात्र निकले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

उत्तराखंड के सुरसिंह धर में स्थित एक सरकारी नर्सिंग कॉलेज में 93 छात्र की कोविड 19 जांच पॉजिटिव निकली है, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कप मच गया। कॉलेज के छात्रावास को एक कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।
आपको बता दें कि इस नर्सिंग कॉलेज के 200 छात्रों के सैंपल लिए गए हैं और कुछ छात्रों की रिपोर्ट का इंतजार हैौ। जबकि 65 छात्रों की कोरोना जांट नेगेटिव आई है। जिसके बाद उन्हें अपने अपने घर भेजा जा रहा है। जिला मजिस्ट्रेट टिहरी के आदेशानुसार छात्रावास को एक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
इस बीच उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में 5084 नए कोविड-19 मामले और 81 मौतें हुई हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक आधिकारिक बयान के अनुसार एक्टिव मामलों की कुल संख्या 33,330 हो गई है और मृत्यु का आंकड़ा 2102 तक पहुंच गया है।
राज्य में कुल मामले 1,47,433 हैं और पिछले 24 घंटों में 1466 रिकवरी के साथ पूरी तरह ठीक होने वालों की संख्या 1,08,916 पर पहुंच गई है। उत्तराखंड सरकार ने कहा है कि कार्यालयों में कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के उपाय के रूप में सभी सरकारी कार्यालय 23 अप्रैल से 28 अप्रैल तक बंद रहेंगे।
सरकार ने सभी अधिकारियों को मुख्यालय में मौजूद रहने और अपने मोबाइल फोन को हर समय चालू रखने के लिए कहा ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें कार्यालय में बुलाया जा सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS