Agniveer Recruitment 2022: अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में युवाओं ने लगाई 5 मिनट में 1600 मीटर की दौड़

Agniveer Recruitment 2022: अग्निवीर भर्ती  प्रक्रिया में युवाओं ने लगाई 5 मिनट में 1600 मीटर की दौड़
X
Agniveer Recruitment 2022: अग्निवीर भर्ती को लेकर युवाओं का जोश हाई है। अग्निवीर भर्ती के पहले दिन यूपी के मुजफ्फरनगर में करीब 8300 युवाओं के बीच दौड़ हुई। भर्ती कर्नल सोमेश जसवाल ने बताया कि मंगलवार सुबह सबसे पहले अभ्यर्थियों की लंबाई मापी गई जिसके बाद सुबह करीब पांच बजे से दौड़ शुरू हुई जो 11:30 बजे तक संपन्न हुई। 1600 मीटर दौड़ को पांच मिनट 30 सेकेंड में पूरा करने का टास्क दिया गया था।

Agniveer Recruitment 2022: अग्निवीर भर्ती को लेकर युवाओं का जोश हाई है। अग्निवीर भर्ती के पहले दिन यूपी के मुजफ्फरनगर में करीब 8300 युवाओं के बीच दौड़ हुई। भर्ती कर्नल सोमेश जसवाल ने बताया कि मंगलवार सुबह सबसे पहले अभ्यर्थियों की लंबाई मापी गई जिसके बाद सुबह करीब पांच बजे से दौड़ शुरू हुई जो 11:30 बजे तक संपन्न हुई। 1600 मीटर दौड़ को पांच मिनट 30 सेकेंड में पूरा करने का टास्क दिया गया था।जिसके लिए अभ्यर्थियों ने पूरा दमखम दिखाया। इसमें परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को आगे की प्रक्रिया के लिए रोक लिया गया, बाकी अपने घरों लौट गए। सैन्य अफसरों के अनुसार रैली में उम्मीद से ज्यादा भीड़ उमड़ी थी।

अग्निवीर सेना भर्ती के पहले दिन मंगलवार को गौतमबुद्ध नगर में 13 जिलों के लगभग 11300 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। तीन तहसीलों के गौतमबुध नगर सदर, दादरी और जेवर के पंजीकृत युवाओं ने भाग लिया। केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान की पहल से पहली बार सेना भर्ती में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए ठहरने एवं खाने पीने की व्यवस्था वेदांत बैंकेट हॉल में की गई थी।

बैंकेट हाल में विश्राम करने के बाद युवाओं ने रात नौ बजे भर्ती स्थल की तरफ कूच किया। जिसके कारण रात में सड़कों पर अभ्यर्थियों का रैला नजर आया। भर्ती स्थल नुमाइश ग्राउंड में रात करीब दस बजे से ही अभ्यर्थियों की लाइन लगनी शुरू हो गई थी।

एक साथ 300 अभ्यर्थियों ने लगाई दौड़

अग्निवीर के इस भर्ती प्रक्रिया 11300 अभ्यर्थियों को में तीन-तीन सौ के ग्रुप का गठन करके विभाजित किया गया था। जिसके बाद सभी ग्रुप में दौड़ की प्रक्रिया शुरू हुई। इस प्रक्रिया के दौरान जो युवाओं अग्निवीर कैटेरिया में खड़े उतरे उन्हें आगे की प्रक्रिया के लिए चुन लिया गया। वही बचे हुए अभ्यर्थी को घर लौटा दिया गया।

युवाओं को सैन्य मानकों के अनुसार फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी) से गुजरना पड़ा। पीएमटी के लिए युवाओं की प्रतिभा को सैन्य अफसरों ने लांग जंप, जिगजैग और पुशअप के जरिए आंकलन किया। इसमें खरा उतरने के बाद ही उन्हें अगले स्टेप के लिए फिट घोषित किया गया।

Tags

Next Story