AIIMS Bilaspur में निकली फैकल्टी पदों पर भर्ती, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

AIIMS Bilaspur में निकली फैकल्टी पदों पर भर्ती, ऐसे कर सकते हैं आवेदन
X
AIIMS Bilaspur Recruitment: एम्स बिलासपुर में फैकल्टी के 72 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ऐसे में उम्मीदवार इसके लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन, दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं।

AIIMS Bilaspur Bharti 2023: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश ने प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऐसे में भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑफलाइन और ऑनलाइन, दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी अन्य सभी जानकारी जैसे योग्यता, वेतन, उम्र आदि खबर में विस्तार से बताई गई है। साथ ही उम्मीदवार अप्लाई करने से पहले एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भी जरूर पढ़ लें।

पदों का विवरण (Post Details)

पदों का नाम: प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर

पदों की संख्या

प्रोफेसर: 25 पद

एडिशनल प्रोफेसर: 16 पद

एसोसिएट प्रोफेसर: 16 पद

असिस्टेंट प्रोफेसर: 15 पद

योग्यता और अनुभव (Qualification and Experience)

AIIMS बिलासपुर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार राज्य चिकित्सा परिषद/एमसीआई/एनएमसी के साथ पंजीकृत होना चाहिए। वहीं, इस भर्ती में अलग-अलग पदों पर अलग-अलग योग्यता और अनुभव मांगा गया है। ऐसे में उम्मीदवार नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

Also Read: बिना MBBS किए मेडिकल क्षेत्र में बना सकते हैं करियर, जानें विशेष कोर्सेज

सैलरी और उम्र (Salary and Age)

चयनित होने वाले उम्मीदवार को पदों के अनुसार 1,01,500 से लेकर 2,20,400 रुपये सैलरी के तौर पर दिया जाएगा। वहीं, अगर उम्र की बात करें तो प्रोफेसर और एडिशनल प्रोफेसर की उम्र 58 से ऊपर नहीं होनी चाहिए। एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर कीउम्र 50 से ऊपर नहीं होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क (Application Fee)

आवेदन करने वाले एससी और एसटी उम्मीदवार को शुल्क के तौर 1000 और अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 2000 रुपये फीस देनी होगी।

ऑनलाइन आवेदन का तरीका

सबसे पहले उम्मीदवार aiimsbilaspur.edu.in की साइट पर जाएं। फिर वहां भर्ती लिंक पर क्लिक करें। लिंक में गूगल लिंक दिया गया है, जहां उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं, जिसमें वे फॉर्म को दिए गए पते पर भेज सकते हैं।

Tags

Next Story