AIIMS NORCET Result 2020: एम्स एनओआरसीईटी परीक्षा का रिजल्ट घोषित, जानें कटऑफ

AIIMS NORCET Result 2020: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) नर्सिंग ऑफिसर एंट्रेंस टेस्ट परिणाम 2020 घोषित कर दिए गए हैं। 3929 नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती के लिए 8 सितंबर को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। इच्छुक उम्मीदवार एम्स एनओआरसीईटी रिजल्ट 2020 (AIIMS NORCET Result 2020) आधिकारिक वेबसाइट - aiimsexams.org पर जाकर चेक कर सकते हैं।
योग्य उम्मीदवारों की लिस्ट आधिकारिक एम्स की वेबसाइट पर प्रकाशित की गई है। एम्स एनओआरसीईटी मेरिट सूची पर अपना रोल नंबर, रैंक और प्रतिशत की जांच करनी चाहिए। ऑनलाइन नर्सिंग ऑफिसर भर्ती कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 2020 रिजल्ट 9 अक्टूबर को एम्स एनओआरसीईटी 2020 मेरिट लिस्ट के साथ अपलोड किया गया था।
एम्स एनओआरसीईटी 2020 कट ऑफ
1. यूआर / ईडब्ल्यूएस - 93.3439379
2. ओबीसी (एनसीएल) - 86.0784597
3. एससी - 76.2059206
4. एसटी - 76.2059206
5. यूआर-पीडब्ल्यूडी/ ईवीएस पीडब्ल्यूडी - 86.3842006
6. ओबीसी (एनसीएल) -पीडब्ल्यूडी - 80.0421427
7. एससी-पीडब्ल्यूडी - 64.9265602
8. एसटी -पीडब्ल्यूडी - 73.2641973
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS