AILET 2021: एआईएलईटी परीक्षा का संशोधित शेड्यूल जारी, इस दिन होगा एग्जाम

AILET 2021: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट 2021 (AILET 2021 ) को स्थगित कर दिया है। इस फैसले के बारे में एक नोटिस को यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट nludelhi.ac.in पर अपलोड किया गया है।
शेड्यूल के अनुसार एनएलयू 20 जून 2021 को सुबह 10.00 से 11:30 बजे तक एआईएलईटी परीक्षा 2021 आयोजित करेगा। इससे पहले प्रवेश परीक्षा 2 मई 2021 को आयोजित होने वाली थी। अखिल भारतीय विधि प्रवेश परीक्षा 2021 को पंचवर्षीय बीएएलएलबी में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। (ऑनर्स।), एलएलएम, और पीएच.डी. कार्यक्रम।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रवेश सूचना जनवरी 2021 के तीसरे सप्ताह में जारी की जाएगी और ऑनलाइन आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in और nludelhi.ac.in पर जनवरी 2021 के तीसरे सप्ताह से उपलब्ध होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS