Allahabad University Admission 2022: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में आज से शुरू पीजी काउंसलिंग, इन कोर्सेज में मिलेगा दाखिला

Allahabad University Admission 2022: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में आज से शुरू पीजी काउंसलिंग, इन कोर्सेज में मिलेगा दाखिला
X
Allahabad University PG Admission 2022 इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (Allahabad University) द्वारा पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए काउंसलिंग डेट्स की घोषणा कर दीगई है। यूनिवर्सिटी के अनुसार, शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए Post Graduate Program के अलग-अलग कोर्सेज में दाखिले के लिए आज यानी 1 अक्टूबर, 2022 से काउंसिलिंग और प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

Allahabad University PG Admission 2022: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (Allahabad University) द्वारा पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए काउंसलिंग डेट्स की घोषणा कर दी गई है। यूनिवर्सिटी के अनुसार, शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए Post Graduate Program के अलग-अलग कोर्सेज में दाखिले के लिए आज यानी 1 अक्टूबर, 2022 से काउंसिलिंग और प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियिल वेबसाइट https://ecounselling.in/ पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके अलावा जिन अभ्यर्थियों को इस संदर्भ में और जानकारी प्राप्त करनी है, वे इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर https://www.allduniv.ac.in/ पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी ने पीजी काउंसलिंग और दाखिले की तिथियों के संबंध में आधिकारिक सूचना बीते शुक्रवार 30 सितंबर, 2022 को रिलीज की थी।

जानकारी के मुताबिक इलाहाबाद यूनिवर्सिटी पीजी काउंसलिंग के माध्यम से विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला देगी, जिनमें एलएलबी, एलएलएम, आईपीएस, एमकॉम, एमए, एमएससी, एमएड और एमबीए पाठ्यक्रमों सहित और भी प्रोगाम शामिल हैं। इसकी जानकारी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं।


Allahabad University PG Admission 2022: पीजी काउंसलिंग में ये स्टेप्स होंगे शामिल

  • रजिस्ट्रेशन
  • दस्तावेज़ अपलोड
  • जाति प्रमाण पत्र अपलोड करना (ओबीसी, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी से संबंधित लोगों के लिए)
  • एनसीसी सर्टिफिकेट (वेटेज के वाले)
  • शुल्क भुगतान

Allahabad University PG Admission 2022: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी पीजी प्रोग्राम काउंसलिंग के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी पीजी प्रोग्राम काउंसलिंग के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ecounselling.in पर जाएं। अब होमपेज पर, 'स्टेप 1- "Register Yourself" पर क्लिक करें और अपना यूजर आईडी और पासवर्ड जेनरेट करें। फिर, उम्मीदवारों को अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करना होगा और पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करना होगा। अब उम्मीदवार अपना फॉर्म फिल करें, और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। आवेदन के दौरान मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें। उम्मीदवार अब आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। भविष्य के संदर्भ में इसका प्रिंट आउट ले लें।

Tags

Next Story