Amit Jogi News: अमति जोगी गिरफ्तार, जानें कितने पढ़े लिखे हैं अमित जोगी, ये रहा अमित जोगी का जीवन परिचय

Amit Jogi News: अमति जोगी गिरफ्तार, जानें कितने पढ़े लिखे हैं अमित जोगी, ये रहा अमित जोगी का जीवन परिचय
X
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Ajit Jogi) के बेटे अमित जोगी (Amit Jogi) को फर्जी जाति प्रमाणपत्र (Fake Caste Certificate) (नागरिकता को लेकर गलत जानकारी) के मामले में छत्‍तीसगढ़ पुलिस ने मंगलवार को बिलासपुर से हिरासत में ले लिया है। आइये जानते हैं कितने पढ़ लिखे हैं अमित जोगी और क्या है अमित जोगी का पूरा प्रोफाइल...

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Ajit Jogi) के बेटे अमित जोगी (Amit Jogi) को फर्जी जाति प्रमाणपत्र (Fake Caste Certificate) (नागरिकता को लेकर गलत जानकारी) के मामले में छत्‍तीसगढ़ पुलिस ने मंगलवार को बिलासपुर से हिरासत में ले लिया है। अमित जोगी को पुलिस ने मरवाही सदन से हिरासत में लिया है। उन्हें गैरेला लाया जा रहा है। गैरेला थाने में अमित जोगी पर 420 का केस दर्ज है। अमित जोगी की गिरफ्तारी से एक दिन पहले यानी सोमवार को समीरा पैकरा और मरवाही के आदिवासियों ने एसपी ऑफिस का घेराव कर अमित जोगी की गिरफ्तारी की मांग की थी। आइये जानते हैं कितने पढ़ लिखे हैं अमित जोगी और क्या है अमित जोगी का पूरा प्रोफाइल...

Amit Jogi Bio Data / Amit Jogi Biography

पूरा नाम: अमित ऐश्वर्या जोगी

पेशा: वकील, राजनीतिज्ञ

आंखों का रंग: काला

बालों का रंग: काला

अमित जोगी का जन्म तिथि: 7 अगस्त 1977

Amit Jogi Age आयु (2019 में) 42 वर्ष


(विवादित) जन्मस्थान डलास, यूएसए NDTV

अमति जोगी राशि चक्र / सूर्य

अमति जोगी जन्म राशि: सिंह

अमति जोगी राष्ट्रीयता: भारतीय

(Amit Jogi Caste) अमित जोगी जाति: कंवर आदिवासी

अमति जोगी पता: गृहनगर पेंड्रा रोड, बिलासपुर, छत्तीसगढ़, भारत

राजनीतिक पार्टी: छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जोगी

2013 के विधानसभा चुनावों में समीरा पैकरा को हराकर (मारवाही) से विधायक बने

2016 में INC ने अमित जोगी को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया

उसी वर्ष उनके पिता, अजीत जोगी ने एक नई पार्टी की स्थापना की, छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस


अमित जोगी शिक्षा / Amit Jogi Education

द लॉरेंस स्कूल, लवडेल, तमिलनाडु

• दाली कॉलेज, इंदौर, मध्य प्रदेश

• मॉडर्न हाई स्कूल, नई दिल्ली

कॉलेज / विश्वविद्यालय • सेंट स्टीफन कॉलेज, दिल्ली

• जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली

• पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर

शिक्षात्मक योग्यता / Amit Jogi Qualification

• सेंट स्टीफन कॉलेज, दिल्ली से स्नातक

• जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली से एमए

• पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर से एलएलबी

Amit Jogi Wedding / वैवाहिक स्थिति: विवाहित

अमित जोगी परिवार / Amit Jogi Family

Amti Jogi Wife: अमित जोगी पत्नी: ऋचा जोगी

माता-पिता पिता- अजीत जोगी (राजनीतिज्ञ)

माँ: डॉ। रेणु जोगी (नेत्र विशेषज्ञ)

भाई: बहन भाई- कोई नहीं

बहन: स्वर्गीय अनुषा जोगी

स्टाइल: कोटेटिव


अमित संपत्ति / Amit Jogi Income

चल:

• नकद- 75 हजार

• बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में जमा राशि- 51.5 लाख

• ज्वेलरी- 31.5 लाख

अचल:

• 56 लाख की कृषि भूमि

• गैर कृषि भूमि 75 की कीमत पर

अमित जोगी के बारे में कुछ कम ज्ञात तथ्य (Amit Jogi Facts)

2009 में अमित जोगी को लॉ में उच्चतम प्राप्त करने के लिए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से विश्वविद्यालय से स्वर्ण पदक मिला।

पढ़ाई पूरी करने के बाद, उन्होंने छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में काम करना शुरू किया और वहाँ उन्होंने 11 महीने काम किया

19 जून 2010 को, उन्होंने एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में एक नई यात्रा शुरू की। उन्होंने कई अभियानों का नेतृत्व किया है

भुखमरी और बलात्कार पीड़ितों के लिए न्याय आदि मुद्दों को उन्होंने उठाया।

Amit Jogi Caste Case Details (अमित जोगी की जाति का मुद्दा)

बता दें कि समीरा पैकरा (भाजपा नेत्री) ने विधानसभा चुनाव में अमित जोगी के शपथपत्र में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया और गैरेला थाने में अमित जोगी पर केस दर्ज करवा दिया। इसके बाद समीरा पैकरा जब विधानसभा चुनाव हारी तो उन्होंने अमित जोगी की जाति और जन्मतिथि को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की। समीरा पैकरा का आरोप है कि अमित जोगी का जन्म 1977 में अमेरिका में हुआ, जबकि अमति जोगी का शपथ पत्र बताता है कि उनका जन्म 1978 में सारबहरा गौरेला में हुआ। वहीं अमति जोगी के पिता अजीत जोगी ने इस मामले में हाईपावर कमेटी के आदेश को हाईकोर्ट में दोबारा चुनौती दी है। क्योंकि हाईपावर कमिटी ने अजीत जोगी को आदिवासी नहीं माना।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story