आंध्र प्रदेश सरकार ने दसवीं के सभी बच्चों को बिना एग्जाम के प्रमोट करने का किया फैसला

कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से सब चीज़ो को बंद कर दिया गया था। जिसके चलते सभी स्कूल कॉलेज भी बंद कर दिए गए थे। लॉकडाउन की वजह से दसवीं और बाहरवीं के बच्चों की बोर्ड की परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया था।
बाद में सरकार ने घोषणा की कि दोनों क्लास की बोर्ड परीक्षा जुलाई में करवाई जाएगी जिसका डेट 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच निकला गया पर इसके लिए कई पेरेंट्स ने इसको रोकने के लिए हाई कोर्ट में याचिका भी डाली कि इस परीक्षा को रोका जाए क्योंकि इस वक़्त परीक्षा करवाना बच्चों के लिए घातक सिद्ध हो सकता है।
वही दूसरी तरफ आंध्र प्रदेश सरकार ने दसवीं की परीक्षा की तिथि 10 जुलाई से 17 जुलाई के बीच करवाने का फैसला किया था लेकिन उन्होंने सभी दसवीं की परीक्षा को दोबारा स्थगित करते हुए सभी बच्चों को प्रमोट करने का फैसला किया है। उन्होंने एसएससी परीक्षा 2020 (AP SSC Exam 2020) को कैंसिल कर दिया है।
शिक्षा मंत्री ए सुरेश ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि हमने बिना परीक्षा लिए ही सभी बच्चों को प्रमोट करने का फैसला कोविद- 19 के बढ़ते केस को देखते हुए लिया है। सभी पेरेंट्स और टीचर्स को यही लगता है कि यह एग्जाम कैंसिल करना ही बच्चों की सेफ्टी के लिए ठीक है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS