AP Grama Sachivalayam Answer Key 2019: एपी ग्राम सचिवालयम आंसर की ऐसे करें डाउनलोड, ये रहा Direct link

AP Grama Sachivalayam Answer Key 2019: आंध्र प्रदेश ग्राम सचिवालयम ने 1 सितंबर 2019 को आयोजित एपी ग्राम सचिवालयम परीक्षा की आंसर की (AP Grama Sachivalayam Answer Key) अपनी ऑफिशियल वेबसाइट gramasachivalayam.ap.gov.in पर जारी कर दी है। उम्मीदवार आंध्र प्रदेश ग्राम सचिवालयम की ऑफिशियल वेबसाइट gramasachivalayam.ap.gov.in पर जाकर एपी ग्राम सचिवालयम आंसर की (AP Grama Sachivalayam Answer Key 2019) डाउनलोड कर सकते हैं।
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक एपी ग्राम सचिवालयम आंसर की 2019 के किसी उत्तर पर उम्मीदवार को आपत्ति है, तो वे आंसर की जारी होने के 3 तीन बाद तक अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। एपी ग्राम सचिवालयम आंसर की दर्ज आपत्तियों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा विचार कर फाइनल आंसर की जारी की जाएगी।
पंचायत सचिव (ग्रेड V), वार्ड महिला और कमजोर वर्ग संरक्षण सचिव (महिला पुलिस), कल्याण और शिक्षा सचिव (ग्रामीण), वार्ड प्रशासनिक सचिव परीक्षा और पंचायत सचिव (ग्रेड VI) डिजिटल सहायक परीक्षा एक सितंबर को आयोजित किए गई थी।
AP Grama Sachivalayam Answer Key 2019 Direct link
सर्वेक्षण सहायक, इंजीनियरिंग सहायक (ग्रेड II),वार्ड योजना और विनियमन सचिव, वार्ड शिक्षा और डाटा प्रोसेसिंग सचिव, वीआरओ,एनएनएम या वार्ड स्वास्थ्य सचिव, ग्राम बागवानी सचिव, ग्राम कृषि सचिव, पशुपालन सहायक, ग्राम मत्स्यपालन सहायक, वार्ड सुविधाएं सचिव, ग्राम सेरीकल्चर सहायक, वार्ड कल्याण & विकास सचिव, और वार्ड स्वच्छता और पर्यावरण सचिव (ग्रेड- II) भर्ती परीक्षाएं 8 सितंबर तक आयोजित की जाएगी।
पंचायत सचिव (ग्रेड V) भर्ती 7 हजार 40 पदों के लिए जबकि पंचायत सचिव (ग्रेड VI) डिजिटल सहायक भर्ती 11 हजार 153 पदों के लिए है। वार्ड महिला और कमजोर वर्ग संरक्षण सचिव (महिला पुलिस) की भर्ती 14,944 पदों के लिए की जा रही है।
MORNING SESSION
Category - I
Text booklet : Series - A PDF
Text booklet : Series - B PDF
Text booklet : Series - C PDF
Text booklet : Series - D PDF
आपका बता दें कि एपी ग्राम सचिवालयम भर्ती में उम्मीदवारों को चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। जिस उम्मीदवार ने जिस जिले के लिए आवेदन किया है उम्मीदवार की नियुक्ति उस स्थान पर की जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS