AP Inter Result 2019: पहले और दूसरे साल का रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे करें चेक

AP Inter Result 2019: पहले और दूसरे साल का रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे करें चेक
X
AP Inter Result 2019: बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश (BIEAP) ने इंटर पहले साल और इंटर दूसरे साल के रिजल्ट घोषित कर दिए है।

AP Inter Result 2019: बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश (BIEAP) ने इंटर पहले साल और इंटर दूसरे साल के रिजल्ट घोषित कर दिए है। एपी इंटर पहले साल और इंटर दूसरे साल रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bieap.gov.in और examresults.net, manabadi.com, manabadi.co.in, exametc.com, educationandhra.com पर जारी किए गए हैं। इस परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्र अपना रिजल्ट आंध्र प्रदेश बोर्ड (Andhra Pradesh Board) की ऑफिशिल वेबासाइट bieap.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

इस साल एपी इंटर परीक्षाएं फरवरी के अंत में शुरू हुई थी जो मार्च के मध्य तक चली थी। इस परीक्षा में कुल 10 लाख 17 हजार 600 छात्र शामिल हुए थे। जिमसें से पहले साल की परीक्षा में 5 लाख 7 हजार 302 और दूसरे साल की परीक्षा में 5 लाख 10 हजार 298 छात्र शामिल हुए थे।

एपी इंटर पहले साल और इंटर दूसरे साल परीक्षा में शामिल हुए 10.17 लाख छात्रों में से 6.87 लाख छात्र पास हुए और 3.3 लाख छात्र फेल हुए है और 52 हजार अनुपस्थित रहे थे।

इस बार एपी इंटर रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले थोडा कम रहा है। इस साल एपी इंटर पहले साल की परीक्षा में 60 फीसदी छात्र सफल हुए है और वहीं दूसरे साल की परीक्षा में 72 फीसदी छात्र सफल हुए है।

एपी इंटर रिजल्ट AP Inter Result 2019: ऐसे करें चेक

चरण 1. BIEAP की ऑफिशियल वेबसाइट bieap.gov.in पर जाएं।

चरण 2. इसके बाद AP Inter 1st and 2nd year Result 2019 लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3. इसके बाद आपने जिस साल की परीक्षा दी है उस पर क्लिक करें।

चरण 4. इसके बाद अपना रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें।

चरण 5. रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story