ASRB Recruitment 2023: एग्रीकल्चर साइंटिस्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड ने बढ़ाई फॉर्म की लास्ट डेट, यहां जानें डिटेल्स

ASRB Recruitment 2023: एग्रीकल्चर साइंटिस्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड ने बढ़ाई फॉर्म की लास्ट डेट, यहां जानें डिटेल्स
X
ASRB Recruitment 2023: एग्रीकल्चर साइंटिस्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड ने निकली 368 पदों पर भर्ती, अब आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा कर 15 सितंबर 2023 कर दी गई है। यहां जानें योग्यता और कैसे भरें रजिस्ट्रेशन फॉर्म...

ASRB Recruitment 2023: एग्रीकल्चर साइंटिस्ट भर्ती बोर्ड ने कुछ ही समय पहले नोटिफिकेशन जारी किया, जिसमें प्रिंसिपल वैज्ञानिक व सीनियर वैज्ञानिक के पद के लिए भर्ती निकली गई। जिसके लिए आवेदन करने कि अंतिम तिथि 8 सितंबर, 2023 थी, लेकिन अब फॉर्म भरने की अंतिम को बढ़ा दिया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अब 15 सितंबर, 2023 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं, जिसके लिए उम्मीदवारों को ASRB की आधिकारिक वेबसाइट asrb.org.in पर जाना होगा।

इस भर्ती अभियान के माध्यम से प्रिंसिपल वैज्ञानिक व सीनियर वैज्ञानिक के कुल 368 रिक्त पदों को भरा जाएगा। एग्रीकल्चर साइंटिस्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड के तहत इस भर्ती अभियान के लिए फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों को पद के अनुसार, क्षेत्र से संबंधित डिग्री, डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएशन या पीएचडी होनी चाहिए। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र सीमा 52 वर्ष तय की गई है और साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

कितनी होगी रजिस्ट्रेशन फीस

इस भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरते समय रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन फीस 1500 रुपये तय की गई है। उम्मीदवार फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के द्वारा कर सकते हैं।

ASRB भर्ती परीक्षा के लिए कैसे करें आवेदन

1: उम्मीदवार सबसे पहले ASRB के आधिकारिक वेबसाइट asrb.org.in पर जाएं।

2: होमपेज पर जाकर लिंक पर क्लिक करें।

3: उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, वहां जाकर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

5: फिर वहां आप लॉग इन करने के लिए अपनी डिटेल्स दर्ज करें।

6: अब आप जरूरी दस्तावेज अपलोड कर फीस का भुगतान करें।

7: अंत में आप आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें।

Also Read: PGCIL Recruitment 2023: पीजीसीआईएल ने 425 पदों पर निकाली जॉब, होनी चाहिए ये योग्यता

Tags

Next Story