Vacancy 2023 : यहां निकली Assistant Professor के पदों पर भर्ती, आवेदन का आखिरी दिन आज

Vacancy 2023 : यहां निकली Assistant Professor के पदों पर भर्ती, आवेदन का आखिरी दिन आज
X
Assistant Professor Vacancy: राजस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1913 रिक्त पदों पर भर्ती निकली है, जिसके लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है।

Assistant Professor Vacancy: ऐसे बहुत से लोग हैं जो नौकरी की तलाश कर रहे हैं। उन लोगों के लिए एक अच्छा अवसर आया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कुछ दिनों पहले ही एक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ये भर्ती सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor) के पद पर निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन करना का आज आखिरी मौका है। ऐसे में जिस भी उम्मीदवार ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वो जल्द से जल्द इसके लिए अप्लाई कर दें। भर्ती से जुड़ी जानकारी उम्मीदवार खबर और नोटिफिकेशन में पढ़ सकते हैं।

रिक्ति विवरण और योग्यता (Vacancy Details)

इस भर्ती के जरिए राजस्थान (Rajasthan) में असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 1913 रिक्त पदों को भरा जाएगा। आवेदन करने वाला उम्मीदवार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट-ग्रेजुएशन, एमफिल और पीएचडी किया हुआ होना चाहिए। योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारी नोटिफिकेशन में चेक की जा सकती है।

उम्र सीमा और चयन प्रक्रिया

आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 40 साल निर्धारित की गई है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को चयन प्रतियोगी परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

कितना मिलेगा वेतन और आवेदन शुल्क

राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए चयनित उम्मीदवार को प्रति माह 15,600 रुपये से लेकर 39,100 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 600 रुपये का शुल्क भरना होगा।

कैसे करना होगा आवेदन

-सबसे पहले उम्मीदवार को rpsc.rajasthan.gov.in की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा।

-इसके बाद दूसरे स्टेप में होम पेज पर भर्ती से जुड़े लिंक पर जाकर क्लिक करना होगा।

-लिंक खुलने के बाद उसमें मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरें। साथ ही जरुरी दस्तावेज को अपलोड करें।

-लास्ट में फॉर्म को देखने के बाद उसे सबमिट कर दें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट निकलवा कर रख लें।

Tags

Next Story