BOI Recruitment 2020: बिना परीक्षा दिए पाएं बैंक में नौकरी, क्लर्क के लिए दसवीं पास करें आवेदन

BOI Recruitment 2020: बिना परीक्षा दिए पाएं बैंक में नौकरी, क्लर्क के लिए दसवीं पास करें आवेदन
X
BOI Recruitment 2020: बैंक ऑफ इंडिया ने 28 पद पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर स्पोर्ट्सपर्सन आवेदन कर सकते है। आवेदन की 16 अगस्त 2020 आखिरी तारीख निर्धारित की गई है। उम्मीदवार जल्द आवेदन करें।

BOI Recruitment 2020: बैंक ऑफ इंडिया बैंक बिना परीक्षा के भर्तियां की जा रही है। इन सभी पदों पर भर्ती स्नातकों से लेकर दसवीं पास तक के लिए निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार बिना देर किए इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है।यह भर्तियां खिलाड़ियों के लिए निकाली गई है। अगर उम्मीदवार किसी भी खेल सेजुड़ा है तो वह आवेदन करसकता है।

1. बैंक ऑफ़ इंडिया ऑफिसर और क्लर्क के पदों पर आवेदन भरे जा रहे है जिनकी कुल संख्या 28 है। दोनों पदों के लिए 14-14 पोस्ट निर्धारित की गई है।

2. इन पदों के लिए अलग-अलग वेतन रखा गया है। ऑफिसर को 23700-42020 तक का वेतन हर महीने जाएगा। वहीं क्लर्क की पोस्ट वालों को 11765-31540 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

3. शैक्षिक योग्यता की बात करें तो जो भी उम्मीदवार ऑफिसर के पद के लिए आवेदन करना चाहते है। वह किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होने चाहिए और क्लर्क के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को दसवीं पास होना आवश्यक है।

4. इन दोनों पदों के लिए आवेदक की उम्र 18 से 25 साल निर्धारित की गई है।

5. आवेदक का चयन शॉर्टलिस्ट करके किया जाएगा। जो भी उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट होंगे उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते है और बैंक के एग्जाम की तैयारी कर आप यहां आवेदन कर सकते है तो बिना देर किए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लीजिए। इन पदों के लिए कोई भी खेल खेलने वाला खिलाड़ी आवेदन कर सकता है।

यह प्रक्रिया 1 अगस्त 2020 से शुरु होकर 16 अगस्त 2020 तक चलेगी। भर्ती सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही की जाएगी। बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट www.bankofindia.co.in/ पर जा कर आवेदन किया जा सकता है। आवेदन शुल्क में सामान्य और पिछड़ा वर्ग को 200 और एससी/एसटी और अन्य को 50 रुपए शुल्क के रुप में भरने होंगे।

Tags

Next Story