Bank Recruitment 2022: इन बैंकों में निकली बंपर नौकरियां, जल्द करें अप्लाई

Bank Recruitment 2022: अगर आप भी बैंक (Bank) में नौकरी करने का सपना संजोग रहे हैं तो, आपके पास यह एक शानदार मौका है। बैंक ऑफ बड़ौदा और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Bank of Baroda and Central Bank of India) ने अपने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिनके लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इन भर्तियों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली 346 पद पर भर्ती
बैंक ऑफ बड़ौदा ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर 20 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 346 रिक्त पद को भरा जाएगा। जिनमें सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर के 320 पद, ई-वेल्थ रिलेशनशिप मैनेजर के 24 पद, ग्रुप सेल्स हेड (वर्चुअल आरएम सेल्स हेड) का 1 पद और ऑपरेशंस का भी 1 पद शामिल है।
भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग है। जिसे उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पर जाकर चेक कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फिस का भुगतान करना होगा। सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये और एससी, एसटी , पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन फिस भकना होगा।
सेंट्रल बैंक की भर्ती के लिए ऐसे करें अप्लाई
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) ने 110 पदों पर वैकेसी निकाली है। जिसके तहत स्पेशलिस्ट के विभिन्न पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में पदानुसार ग्रेजुएशन / पोस्ट-ग्रेजुएशन / बीई / बीटेक डिग्री एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व कार्य करने का अनुभव होना चाहिए। उम्मीदवार की अधिकतम आयु 34/35/40/45/ 50 वर्ष निर्धारित की गई है।
उम्मीदवारों को उनके शैक्षणिक योग्यता व अनुभव के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को टेस्ट/ग्रुप डिस्कशन / साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को आखिरी तारीख 17 अक्टूबर 2022 तक www.centralbankofindia.co.in पर जाकर ऑनलाइन मोड से अप्लाई करना होगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 850 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS