आप को भी फोन पर मिल रहा है Job Offer तो न करें क्लिक, खाली हो सकता है Account

आप को भी फोन पर मिल रहा है Job Offer तो न करें क्लिक, खाली हो सकता है Account
X
Online Job Fraud: डिजिटल दुनिया के बढ़ते प्रसार के साथ फर्जी नौकरी का ऑफर देकर पैसे ऐठने वाले हजारों मामले सामने आ रहे हैं। इन्हीं के मद्देनजर केंद्रीय मंत्रालय ने युवाओं को सर्तक करने के लिए कुछ संकेत जारी किए हैं।

Online Job Fraud: डिजिटल वर्ल्ड (Digital world) ने हमारे काम को बहुत हद तक आसान बना दिया है। यहां तक की अब तो लोगों को नौकरी पाने के लिए भी दर-दर की ठोकर नहीं खानी पड़ती है। अब आपको घर बैठे ही बेहतरीन जॉब के मौके मिल जाते है, लेकिन कहते है न हर सिक्के के दो पहलू होते है वैसे ही डिजिटलाइजेशन (Digitalization) के साथ भी है। जहां एक तरफ डिजिटल दुनिया ने लोगों के काम को आसान बना दिया है, वहीं दूसरी तरफ ऑनलाइन धोखाधड़ी (Online Fraud) के मामलों में तेजी आ गई है। क्रिमिनल्स (criminals) इतने चालाक हो गए है कि कम पढ़े-लिखे तो दूर अब तो पढ़े लिखे नौजवान भी चकमा खा जाते है।

देश में बढ़ती बेरोजगारी (Unemployment) और युवाओं की परेशानी का फायदा उठाने के लिए साइबर ठग मौजूद हैं जो इसी फिराक में रहते है कि कब किसको ठगा जाये। आज-कल अधिकतर लोग ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो रहे है। ऑनलाइन फ्रॉड पर ब्रेक लगाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) द्वारा एडवाइजरी (advisory) जारी की गई है। इस एडवाइजरी के अनुसार मंत्रालय ने युवाओं को सतर्क करने के लिए फर्जी ऑनलाइन जॉब ऑफर को पहचानने के संदर्भ में कुछ तरीके बताएं हैं। इन संकेतों से युवा फर्जी जॉब ऑफर को पहचान कर इनके झांसे में आने से और ऑनलाइन ठगी का शिकार होने से बच सकते हैं।

Online Job Fraud: इन संकेतों से पहचानें कहीं आप ऑनलाइन ठगी का शिकार तो नहीं हो रहे है

  • गृह मंत्रालय ने लोगों को जागरूक करने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इन संकेतकों को शेयर किया है
  • ऑनलाइन जॉब फ्रॉड (Online Job Fraud) की स्थिति में कैंडिडेट्स को आसानी से अप्वाइंटमेंट लेटर जारी कर दिया जाता है। इसमे इंटरव्यू लेने वाला थोड़ी ही देर के चैट के बाद आपको कन्फर्मेशन दे देता है
  • फेक जॉब ऑफर के अप्वाइंटमेंट लेटर (appointment letter) में ज्यादातर प्रोफाइल और वर्क को लेकर क्लियर विवरण नहीं दिए जाते हैं
  • जिस ईमेल (Email) से अप्वाइंटमेंट लेटर (appointment letter) भेजा जाता है, वह गैर-पेशेवर तरीके से लिखा होता है
  • ईमेल भेजने वाले आपसे निजी जानकारियां (personal information) मांगते है
  • इतना ही नहीं ऑनलाइन जॉब फ्रॉड की स्थिति में जॉब देने के लिए कैंडिडेट्स से पैसों की मांग भी करते हैं।

सोशल मीडिया पर भी लोगों को बनाया जा रहा है निशाना

ऑनलाइन ठगी का मामला इतना बढ़ गया है कि अब लोग किसी भी प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित नहीं है। चाहे वे जॉब ऑफर करने वाली जानी मानी एप्स ही क्यों न हो। आज कल आए दिन ऐसी शिकायतें आ रही है कि लोग जाने माने एप्स Linkedin, Apna, naukari.com, आदी जॉब्स पोर्टल (Job Portal) पर धोखाधड़ी का शिकार हो रहे है। जॉब का लालच देकर लोगों को लीक पर क्लिक करने को कहा जाता है, और जैसी ही कोई उस लिंक पर सेलेक्ट करता है। उसके अकाउंट से हजारों/लाखों की चोरी हो जाती है। जिसके बाद कैंडिडेट्स के पास पछताने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचता। इस लिए यह बेहद जरूरी है कि हम कोई सा भी कदम उठाने से पहले अच्छे उसके संदर्भ में जांच-पड़ताल कर लें।

Online Job Fraud: साइबर क्राइम विंग को दें सूचना

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने युवाओं को आगाह करते हुए कहा है कि यदि वे ऐसे किसी भी तरह की ऑनलाइन जॉब फ्रॉड के शिकार होते हैं या फिर ऊपर बताएं गए संकेतों के साथ ईमेल या फोन कॉल प्राप्त करते हैं तो वे बेझिझक इसकी सूचना साइबर क्राइम विंग को दे सकते हैं। इसके लिए युवाओं को राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (National Cyber ​​Crime Reporting Portal) www.cybercrime.gov.in पर जाकर इसके संदर्भ में शिकायत दर्ज करवानी होगी।

Tags

Next Story