Bhiwani Rojgar Mela: 12 मई को लगेगा रोजगार मेला, देखें कंपनियों की लिस्ट

Bhiwani Rojgar Mela: 12 मई को लगेगा रोजगार मेला, देखें कंपनियों की लिस्ट
X
bhiwani rojgar mela: हरियाणा के युवाओं के लिए खुशखबरी आई है। बता दें कि भिवानी में 12 मई को रोजगार मेले का आयोजन होने वाला है। यह मेला लाखों युवाओं के लिए रोजगार का नया दरवाजा खोलेगा।

Bhiwani Rojgar Mela: लंबे समय से नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी आई है। बता दें कि कुछ ही दिनों में युवाओं को रोजगार (rojgar) प्रदान करने के लिए एक रोजगार मेले (rojgar mela) का आयोजन होने वाला है। इस रोजगार मेले में कई कंपनियां हिस्सा लेने वाली हैं। ऐसे में यह कंपनियां अपनी जरूरत के अनुसार लोगों का चयन करेंगी तथा उन्हें रोजगार प्रदान करेंगी। अगर आप भी नौकरी तलाश रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है। दरअसल, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की ओर से यह जानकारी दी गई है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता सह रोजगार मेले का आयोजन 12 मई को सुबह 9:00 बजे भिवानी में होने वाला है। इसमें सभी आईटीआई (IIT) उम्मीदवार हिस्सा ले सकते हैं।

Sr. NO.

कंपनी का नाम

जरुरी ट्रेड

भत्ता, सैलरी

1

Toka Rubber Auto Parts India

All Trade

14,051

2

Musashi Auto

ITI(Fitter, Turner, Machinist)

10,500

3

Caparo Maruti, Udyog Vihar

ITI (Welder)

11,200

4

AISIN Automotive Haryana

All Trade(Only Men)

11,000
5

Continential Engines Pvt. Ltd

ITIA Mechanical Related

16,400
6

Bright Brothers, Faridabad

IT(All Mechannical Related

11,500
7

Dixion(Padget) Noida UP

Machinst Electricians any

11,105

8

Bharat Seats Lts Manesar

All ITI trade

11,200

9

Quess corp Bawal

All Mechanical trade

11,000

10

Bahadurgarh Haryana

All trade

16,000

रोजगार मेला में इन दस्तावेजों को साथ लाएं

इस मेले में कई कंपनियां हिस्सा ले रही हैं, जो अपने अनुसार ट्रेड धारक उम्मीदवारों का चयन करेंगी। इन सभी कंपनियों के तरफ से लगभग 802 पदों पर भर्ती की जाएगी। ऐसे में सभी IIT उम्मीदवार को इस मेले में हिस्सा लेना चाहिए। मेले में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों को कुछ जरुरी दस्तावेज अपने साथ लेकर जाने होंगे, जिनमें 10वीं या फिर 12वीं कक्षा की मार्कशीट, NCVT, SCVT ITI सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, रिज्यूमे शामिल है।

ये भी पढ़ें: CG Vyapam Labour Inspector के लिए निकली भर्ती, ग्रेजुएट पास करें अप्लाई

Tags

Next Story