Bihar Board 12th Compartmental Exam 2021: बिहार बोर्ड 12वीं कम्पार्टमेंटल एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कल से होंगे शुरू

Bihar Board 12th compartmental exam 2021: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल कम विशेष परीक्षा 2021 के लिए एप्लीकेशन सबमिट करने का प्रक्रिया 5 अप्रैल 2021 से शुरू हो जाएगी। कंपार्टमेंटल एग्जाम के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 10 अप्रैल होगी।
शनिवार को जारी एक प्रेस बयान में बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी दी कि बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2021 में उपस्थित होने के लिए परीक्षा फॉर्म 5-10 अप्रैल के बीच वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर शैक्षणिक संस्थान के प्रमुख द्वारा ऑनलाइन भरा जाना है।
बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2021 में एक या दो विषयों में असफल रहे छात्र कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए फॉर्म भरने के लिए पात्र हैं। इन उम्मीदवारों को फिर से प्रैक्टिकल परीक्षा में अलग से उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं होगी। 2021 में आयोजित प्रैक्टिकल परीक्षाओं में उपस्थित नहीं हुए छात्र कंपार्टमेंटल परीक्षाओं में उपस्थित होने के पात्र नहीं होंगे।
बीएसईबी इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 के उम्मीदवार जो एक या दो विषयों में असफल रहे हैं, उन्हें इस कंपार्टमेंटल परीक्षा में बैठने और फॉर्म भरने का दूसरा मौका मिलेगा। यदि कोई उम्मीदवार एनआरबी और एमबी विषय (50 + 50 = 100 अंक) के किसी एक भाग में असफल रहा है, तो उसके लिए दोनों भागों (एनआरबी और एमबी) में उपस्थित होना अनिवार्य है। इस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी और 2020 में उनके द्वारा प्राप्त किए गए अंकों को प्रैक्टिकल रूप से आगे बढ़ाया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS