Bihar Board 12th Exam 2024: बीएसईबी इंटर सेंटअप परीक्षा शेड्यूल जारी, जानें रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट

Bihar Board 12th Exam 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से बीएसईबी 12th इंटरमीडिएट सेंटअप परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी गई है। वे उम्मीदवार जो इस साल परीक्षा में भाग लेने वाले हैं, वे ऑनलाइन माध्यम से बिहार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
Bihar Board 12th की परीक्षा कब होगी
शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा का आयोजन 30 अक्टूबर 2023 को शुरू होगी और 6 नवंबर, 2023 तक होगी। यह गई परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5.15 बजे तक परीक्षा चलेगी। पहली शिफ्ट में प्रश्न पत्र पढ़ने का समय सुबह 9.30 बजे से लेकर 9.45 तक है और दूसरी शिफ्ट का कूल ऑफ टाइम दोपहर 2 बजे से 2.15 तक का है।
Bihar Board 12th इंटर सेंटअप परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट सेंटअप परीक्षा में विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य है। यही नहीं इस परीक्षा में पास होना भी अनिवार्य है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास होंगे, उन्हें ही 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के योग्य माना जाएगा। ऐसे में इस परीक्षा में शामिल होना और परीक्षा में सफल होना, सभी विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है।
Bihar Board 12th की बढ़ाई गई रजिस्ट्रेशन डेट
बोर्ड की और से बीएसईबी इंटर परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी है। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे अब 17 अक्टूबर, 2023 तक बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com के माध्यम से आपने आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाट पर विजिट कर सकते हैं।
Also Read: AIIMS Recruitment 2023: एम्स रायबरेली में नौकरी का मौका, लास्ट डेट नजदीक, ऐसे करें आवेदन
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS