Bihar Board 12th Result 2021: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, मैसेज से ऐसे करें चेक

Bihar Board 12th Result 2021: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, मैसेज से ऐसे करें चेक
X
Bihar Board 12th Result 2021: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 26 मार्च 2021 को बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2021 घोषित कर दिया है। आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा छात्र मैसेज के माध्यम से अपना बीएसईबी 12वीं रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Bihar Board 12th Result 2021: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 26 मार्च 2021 को बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। राज्य शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने रिजल्ट की घोषणा की है। संजय कुमार, प्रमुख सचिव शिक्षा और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। जो उम्मीदवार विज्ञान, वाणिज्य और कला स्ट्रीम की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे बिहार बोर्ड की आधिकारिक साइटों- biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रोल नंबर डालकर अपना बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 चेक कर सकते हैं।

पहले कई बार बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट भारी ट्रैफिक के कारण परिणाम घोषित होने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है।आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा छात्र मैसेज के माध्यम से अपना बीएसईबी 12वीं रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021: मैसेज से ऐसे करें चेक

उम्मदीवार अपने मोबाइल में BIHAR12 ROLL-NUMBER में एक टेक्स्ट संदेश टाइप करके इस संदेश को 56263 पर भेज सकते हैं। वे अपना बीएसईबी 12वीं रिजल्ट 2021 चेक कर सकत हैं।

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट की घोषणा के साथ बीएसईबी परीक्षा आयोजित करने और रिकॉर्ड समय में परिणाम देने वाला देश का पहला बोर्ड बन गया है। बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा घोषित किया गया है।

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021: चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट

onlinebseb.in

biharboardonline.com

biharboardonline.bihar.gov.in

biharboard.online

biharboard.ac.in

Tags

Next Story