Bihar Board D.El.Ed Result 2018: डीएलएड का रिजल्ट घोषित, ये रहा Direct Link

Bihar Board D.El.Ed Result 2018:
बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (Diploma in Elementary Education) यानी डीएलएड (D.El.Ed ) के तीनों सत्रों की परीक्षाओं का रिजल्ट (Bihar Board D.El.Ed Result) ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.online पर जारी कर दिया है। साल 2018 में सत्र 2014-16, 2015-17 और 2016-18 की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी अपना रिजल्ट (Bihar Board DElEd Result 2018) बिहार बोर्ड (Bihar Board) की ऑफिशियल वेबसाइट www.biharboard.online से चेक कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने तीनों सत्रों की डी एल एड परीक्षा (Bihar Board D.El.Ed Exam) एक साथ दो पालियों में आयोजित कराई थी। ये परीक्षाएं 27 अक्टूबर 2018 से शुरू हुई थी और 2 नवंबर 2018 तक चली थी। इस परीक्षा में में ईआरसी एनसीटीई से मान्यता प्राप्त और बोर्ड से संबंद्ध राजकीय, प्राथमिक संस्थानों अराजकीय और डायट के डीएलएड के छात्रों ने यह परीक्षा दी थी।
Bihar Board D.El.Ed Result 2018: बिहार बोर्ड डीएलएड रिजल्ट 2018 हुआ घोषित, biharboard.online से करें चेक
तीनों सत्र की डीएलएड परीक्षाओं में कुल 16,665 छात्र शामिल हुए थे। सत्र 2014-16 की परीक्षा में 2 हजार 704 परीक्षार्थी, सत्र 2015-17 की परीक्षा में 5 हजार 417 परीक्षार्थी और सत्र 2016-18 में 8 हजार 544 परीक्षा में परीक्षार्थी शामिल हुए हैं।
बिहार बोर्ड डीएलएड रिजल्ट 2018 डायरेक्ट लिंक
बिहार बोर्ड की तीनों सत्रों की परीक्षाओं में कुल 15291 छात्र पास हुए हैं। बिहार बोर्ड डीएलएड परीक्षा 74 छात्र अनुपस्थित रहे थे। आपको बता दें कि पिछले साल डीएलएड कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन प्रकिया 10 सितंबर से 17 सितंबर तक चली थी। जिन छात्रों ने 17 सितंबर तक आवेदन जमा नहीं था उन्होंने 21 सितंबर 2018 तक 175 रुपए लेट फीस के साथ जमा किया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS