Bihar Board Result 2023: कंपार्टमेंट रिजल्ट आज, जानें कैसे करे चेक

BSEB Compartment Result 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की तरफ से कक्षा 10वीं का कंपार्टमेंट रिजल्ट आज 3 जून को दोपहर 1:30 बजे जारी किया जाएगा। कंपार्टमेंट रिजल्ट की घोषणा BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा की जाएगी। रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेन्ट्स को Bihar Board की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा। बिहार बोर्ड की तरफ से ट्वीट करके इसकी जानकारी दी गई है। बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट इस साल 31 मार्च 2023 को जारी किया गया था। इस साल बिहार मैट्रिक में कुल 81.04 फीसदी छात्र पास और 3 लाख से ज्यादा छात्र फेल हो गए थे।
#BSEB #BiharBoard #Bihar #Matric_Compartmental_Result_2023 pic.twitter.com/kMidaep9NH
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) June 3, 2023
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस साल 16 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। इसमें 13,05,203 छात्र पास हुए। वहीं, 3 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स फेल हो गए थे। इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 72,286 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें 43,708 छात्राएं और 28,578 छात्र परीक्षा में शामिल हुए।
कंपार्टमेंट परीक्षा में जानें कितने अंक लाने होंगे
10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कुल 33 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त करने होगें। ध्यान रहे यदि आपके 33 मार्क्स से कम अंक आते हैं, तो ऐसे छात्रों को अगली कक्षा में किसी भी हाल में प्रोन्नत नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़े: हरियाणा बोर्ड ने HTET अभ्यर्थियों को IRIS बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन का दिया अन्तिम अवसर
कैसे करें रिजल्ट चेक
10वीं का कंपार्टमेंट रिजल्ट आज दोपहर 1:30 बजे किया जा सकता हैं।
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 16 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे।
स्टूडेन्ट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल साइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
वेबसाइट BSEB 10th Result 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
Bihar Board Matric Compartment Result 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
रोल नंबर और जन्म तिथि डालकर रिजल्ट चेक करें।
रिजल्ट चेक करने के बाद रिजल्ट का प्रिंट निकाल लें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS