Bihar Board 10th Result 2021: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कल होगा घोषित, ऐसे कर पाएंगे चेक

Bihar Board 10th Result 2021: बिहार बोर्ड 10वीं के 16.8 लाख छात्रों का इंतजार लगभग खत्म हो गया है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 कल ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर घोषित किए। बीएसईबी मैट्रिक रिजल्ट 2021 की घोषणा शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा कल दोपहर बाद की जाएगी और बिहार बोर्ड रात तक रिजल्ट की सूचना देगा।
एक बार रिजल्ट घोषित होने के बाद, जो छात्र बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2021 के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना रिजल्ट बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in जाकर चेक कर पाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड ने मूल्यांकन और अंक फीड का कार्य पूरा कर लिया गया है और टॉप-30 के वेरीफिकेशन का कार्य भी लगभग पूरा हो गया है। अब जल्द ही बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 17 से 24 फरवरी 2021 तक राज्य के 1525 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस बार बिहार में बोर्ड परीक्षा का आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करते हुए किया गया था।
छात्र अपना बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 निम्न वेबसाइटों पर भी देख सकते हैं
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2021: ऐसे कर पाएंगे
चरण 1: बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
चरण 2: मुख पृष्ठ पर 'Results' पर क्लिक करें।
चरण 3: लिंक के लिए खोजें जो Class 10 results के बारे में बताता है।
चरण 4: पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें।
चरण 5: सबमिट पर क्लिक करें और आपका बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 प्रदर्शित होगा।
चरण 6: इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें।
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 पास प्रतिशत
पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 80.59 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे। रिजल्ट 26 मई को घोषित किया गया है। पिछले साल बिहार 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 4 लाख 03 हजार 392 छात्र प्रथम श्रेणी, 5 लाख 42 हजार 217 द्वितीय श्रेणी और 2 लाख 75 402 छात्र तृतीय श्रेणी में पास हुए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS