Bihar DElEd Admissions 2021-23: बिहार डीएलएड प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 28 मार्च से होगी शुरू, जानिए डिटेल्स

Bihar DElEd Admissions 2021-23 बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने शुक्रवार को बिहार डीएलएड प्रवेश 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथियों की घोषणा कर दी है। बोर्ड ने बताया कि डीएलएड पाठ्यक्रम के 2021-23 सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन 28 मार्च से शुरू होगा और 8 अप्रैल 2022 को समाप्त होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और स्कूल इसे पूरा करेंगे। छात्रों को अपने स्कूल के प्राचार्यों के माध्यम से आवेदन करना होगा।
रजिस्ट्रेशन फॉर्म 26 मार्च से secondary.biharboaronline.com पर उपलब्ध कराए जाएंगे। छात्र अपने स्कूलों से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं, उसे भर सकते हैं और जमा कर सकते हैं। उसके बाद, स्कूल अपने पास उपलब्ध रिकॉर्ड के साथ डेटा का मिलान करेंगे और बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भरेंगे।
बिहार डीएलएड रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों को 400 रुपए का भुगतान करना होगा। ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म के आधार पर, बीएसईबी 11 अप्रैल को http://secondary.biharboaronline.com/ पर डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी करेगा। यदि रजिस्ट्रेशन कार्ड में त्रुटियां हैं, तो उन्हें 11 से 13 अप्रैल के बीच बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से ठीक किया जा सकता है।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया या फीस के भुगतान के संबंध में किसी भी मदद के लिए, स्कूल बोर्ड से 0612-2232074, 2232257 और 2232239 पर संपर्क कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS