Bihar Fireman Recruitment: CSBC ने जारी किया पीईटी 2022 का शेड्यूल, ऐसे करें अप्लाई

Bihar Fireman Recruitment: CSBC ने जारी किया पीईटी 2022 का शेड्यूल, ऐसे करें अप्लाई
X
Bihar Fireman recruitment: बिहार फायरमैन भर्ती: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC), बिहार ने बिहार फायर सर्विसेज में फायरमैन के पदों पर शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) का शेड्यूल घोषित कर दिया है।

Bihar Fireman recruitment: बिहार फायरमैन भर्ती: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC), बिहार ने बिहार फायर सर्विसेज में फायरमैन के पदों पर शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) का शेड्यूल घोषित कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार अब CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर परीक्षा के कार्यक्रम की जांच कर सकते हैं।

CSBC 8 नवंबर, 2022 से PET परीक्षा आयोजित करेगा। PET परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी 12 अक्टूबर, 2022 से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार अग्निशमन सेवा में फायरमैन के पद के लिए लिखित परीक्षा 27 मार्च और 28 अगस्त, 2022 को आयोजित की गई थी।

पीईटी परीक्षा के लिए कुल 11,901 उम्मीदवारों का चयन कर उनको योग्य घोषित किया गया है, जिनमें से 4465 महिलाएं और 7436 पुरुष उम्मीदवार हैं। फायरमैन के पद के लिए कुल 2,380 खाली पड़े पदों को भरने के लिए CSBC भर्ती अभियान चलाया गया है।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, 8 नवंबर से शुरू होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड 3 नवंबर, 2022 तक जारी किया जा सकता है।

Bihar Fireman recruitment: शेड्यूल ऐसे करें चेक

• सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं

• फिर 'बिहार फायर सर्विसेज' पर क्लिक करें

• फायरमैन पीईटी नोटिस लिंक पर क्लिक करें

• शेड्यूल देखें और डाउनलोड करें

Tags

Next Story