Bihar Police Constable 2022: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड

Bihar Police Constable 2022: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती परीक्षा की तारीख (Bihar Police Constable 2022) घोषित कर दी है। जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा अगले महीने की 16 तारीख को आयोजित की जाएगी। जो उम्मीदवार इस साल की होने वाली परीक्षा में भाग लेने वाले हैं, वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर परीक्षा का शेड्यूल (Bihar Police Constable 2022 Exam Date) चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार को सूचित कर दें कि आयोग द्वारा एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं की गई है। जल्द ही आयोग द्वारा एडमिट कार्ड की जानकारी भी दे दी जाएगी।
परीक्षा का शेड्यूल चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
Step 1- उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं।
Step 2- वेबसाइट के होमपेज पर Prohibition Dept. के लिंक पर क्लिक करें।
Step 3- अब परीक्षा शेड्यूल का एक लिंक प्रदर्शित होगा।
Step 4- उम्मीदवार उस लिंक पर क्लिक करें।
Step 5- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके स्क्रिन पर एक पीडीएफ खुल जाएगा। उस PDR में परीक्षा की तारीख और समय के विषय में सभी जरूरी डिटेल मौजूद है।
Step 6- उम्मीदवार भविष्य के इस्तेमाल के लिए परीक्षा के शेड्यूल का एक प्रिंट ले लें।
एडमिट कार्ड
आयोग द्वारा जारी की गई नोटीफिकेशन के अनुसार 30 सितंबर तक अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगा। जो अभ्यर्थी किसी कारणवश वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकेंगे, वे पेशान न हो क्योंकि 12 अक्टूबर को 10 बजे से शाम 5 बजे तक केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के बैक हार्डिंग रोड (सचिवालय हाल्ट के निकट), पटना 800001 स्थित कार्यालय से आप आपना डुप्लीकेट ई-प्रवेश-पत्र बनवा सकते है। लेकिन इस डुप्लीकेट एडमिट कार्ड के लिए आपको भुगतान करना पड़ेगा।
एग्जान पैटर्न
अभ्यर्थियों को सबसे पहले लिखित एग्जाम को क्लियर करना पड़ेगा। उसके बाद शारीरिक माप परीक्षण की प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। इन दोनों परीक्षा में खड़े उतरने वाले अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS